तंडाव को लेकर मुंबई में भी दर्ज हुई एफआईआर, भाजपा विधायक ने दिया था धरना

After agitation of BJP MLA, FIR filed regarding Tandava in Mumbai
तंडाव को लेकर मुंबई में भी दर्ज हुई एफआईआर, भाजपा विधायक ने दिया था धरना
तंडाव को लेकर मुंबई में भी दर्ज हुई एफआईआर, भाजपा विधायक ने दिया था धरना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदू देवताओं के अपमान को लेकर विवादों में घिरी वेब सिरीज ‘तांडव’ के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों व अमेजॉन के प्रमुख  के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में आरोपी के रुप में अली अब्बास जाफर,हिमांशु मेहरा, गौरव सोलंकी,अपर्णा पुरोहित, अमित अग्रवाल फिल्म अभिनेता सैफ अली खान व झिशान के नाम का उल्लेख है। पुलिस ने इस सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए,295ए व 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई होगी।  

अमेजॉन प्राइम पर रिलीज इस वेब सीरीज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामकदम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दावा किया गया है कि इस वेब सीरीज के संवाद व दृश्य बेहद आपत्तिजनक तथा बदनामीपूर्ण है। जो हिंदु समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और हिंदू देवताओं का अनादर करते हैं। यह वेब सीरीज दो जातियों के बीच में द्वेष की भावना पैदा करती है। इसलिए इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी चाहिए। 

कदम ने एफआईआर के बाद दर्ज अपने बयान में कहा है कि एक दृश्य में एक कलाकार खुद को भगवान शंकर के रुप में दिखा रहा है। उसके हाथ में त्रिशूल व डमरु है। जिससे दूसरा कलाकार कह रहा है कि ‘नारायण-नारायण भोलेनाथ प्रभु ईश्वर ये रामजी के फालोवर दिनभर सोशल मीडिया में बढते ही जा रहे हैं, कुछ नया कीजिए हमे अपनी सोशल मीडिया के बारे में नई स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए।’ इसके बाद बेहद आपत्तिजनक संवाद इस वेबसीरीज में दिखाया गया है जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।  

लखनऊ पुलिस पहुंची मुंबई

दूसरी ओर लखनऊ में इस विवादस्पद सीरीज को लेकर दर्ज मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम मुंबई पहुंच गई है। पुलिस मामले से जुड़े आरोपियों के बयान दर्ज कर सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम बुधवार की सुबह मुंबई पहुंची है और वे अंधेरी में पुलिस उपायुक्त के कार्यालय गए । इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस मुंबई पुलिस के मुख्यालय भी गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस को फिलहाल यहां जरुरी सहयोग मिल रहा है। 

निर्माता, निर्देशक, लेखक को हाईकोर्ट ने दी ट्रांजिट जमानत

बांबे हाईकोर्ट ने ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर लखनऊ में दर्ज किए गए मामले में चार लोगों को तीन सप्ताह के लिए ट्रांजिट जमानत प्रदान की है। जिन चार लोगों को ट्रांजिट जमानत दी गई है उनके नाम निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी व अपर्णा पुरोहित शामिल हैं। चारों ने अधिवक्ता अनिकेत निकम के मार्फत कोर्ट में आवेदन दायर किया था। न्यायमूर्ति पीडी नाईक के सामने जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। आरोपियों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता निकम ने कहा कि वर्तमान में लखनऊ का माहौल तनावपूर्ण है। इसलिए हमारे मुवक्किल को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया जाए। इस बीच हम इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले से जुड़ी एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका दायर करेंगे। 

 

Created On :   20 Jan 2021 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story