उद्धव के बाद पवार और देशमुख को धमकी पर फडणवीस बोले- जानबूझ कर तो नहीं किए जा रहे फोन

After CM Uddhav, now Sharad Pawar and Anil Deshmukh received threatening calls
उद्धव के बाद पवार और देशमुख को धमकी पर फडणवीस बोले- जानबूझ कर तो नहीं किए जा रहे फोन
उद्धव के बाद पवार और देशमुख को धमकी पर फडणवीस बोले- जानबूझ कर तो नहीं किए जा रहे फोन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद अब राकांपा प्रमुख शरद पवार और राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को भी धमकी भरे फोन आए। इसके बाद विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि क्या जानबूझ कर इस तरह के फोन किए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस सकते में है और अपराध शाखा ने इन मामलों की भी छानबीन शुरू कर दी है। राकांपा के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील नेे धमकी भरे फोन आने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है उम्मीद है उन्हें जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

पवार को उनके मुंबई स्थित निवास सिल्वर ओक में अज्ञात शख्स ने धमकी भरे फोन किए। यह फोन विदेश से रविवार को किए गए थे। वहीं देशमुख को जो धमकी भरा फोन किया गया था वह अभिनेत्री कंगना रनौत मामले को लेकर किया गया था और यह फोन देश के भीतर से ही आया था। इससे पहले मुख्यमंत्री के निजी आवास मातोश्री के लैंडलाइन पर एक शख्स ने दुबई से फोन किया था और खुद को भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का आदमी बताते हुए टेलिफोन ऑपरेटर से कहा था कि दाऊद भाई मुख्यमंत्री से बात करना चाहते हैं। हालांकि ऑपरेटर ने फोन काट दिया था। कई बार इस तरह के फोन आने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

 

 

 

Created On :   8 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story