- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आलोचना के बाद परिवहन मंत्री ने कहा...
आलोचना के बाद परिवहन मंत्री ने कहा - वारकरियों से किराया वसूली की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आषाढ़ी एकादशी पर एसटी की शिवशाही बस में नाशिक के त्र्यंबकेश्वर से निवृत्तिनाथ महाराज की पालकी लेकर पंढरपुर आने वाले वारकरियों से किराया वसूलने को लेकर हुई आलोचना के बाद प्रदेश परिवहन मंत्री अनिल परब ने सफाई दी है। बुधवार को परब ने कहा कि एसटी बस में पालकी लेकर जाने वाले नाशिक के वारकरियों से किराया लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
परब ने कहा कि कुछ गलतफहमी के कारण निवृत्तिनाथ महाराज की पालकी के वारकरियों से किराया लिया गया है। इस मामले में चूक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसटी की बस में सफर करने वाले वारकरियों को किराए के पैसे तत्काल वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। परब ने कहा कि सभी जगहों की पालकी को एसटी की बसों से पंढरपुर लाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन नाशिक में वारकरियों से किराया लिया गया। यह गलत बात है।
दूसरी ओर भाजपा के विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि हेलीकॉप्टर से पालकी भेजने की बात करने वाली राज्य सरकार ने एसटी की बस से पालकी को पंढरपुर भेजा। पालकी लेकर जाने वाले वारकरियों से निर्लज्ज सरकार ने किराया भी वसूल किया है।
Created On :   1 July 2020 7:32 PM IST