एक्सपायरी डेट मिटा खाद्य पदार्थ बेचने वाला गिरफ्तार, 3 लाख का सामान बरामद 

After erase expiry date of product seller arrested, 3 lakh of items recovered
एक्सपायरी डेट मिटा खाद्य पदार्थ बेचने वाला गिरफ्तार, 3 लाख का सामान बरामद 
एक्सपायरी डेट मिटा खाद्य पदार्थ बेचने वाला गिरफ्तार, 3 लाख का सामान बरामद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खाद्य और पेय पदार्थों की एक्सपायरी डेट (इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि) हटाकर उसे ग्राहकों को बेंचने वाले एक दुकानदार को मुंबई पुलिस ने अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अन्न व औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। खाद्य सामग्रियां खरीदते वक्त लोग आजकल एक्सपायरी डेट का खास ध्यान रखते हैं, इसीलिए आरोपी ने अपनी दुकान में मौजूद पुराने खाद्य सामग्रियों और पेय पदार्थों के उत्पादन और सेवन की अंतिम तिथि मिटा दी थी।

गिरफ्तार आरोपी का नाम मुस्तकी शेख यूसुफ है। पुलिस को इस बात की शिकायत मिली थी कि अंधेरी के कामा रोड पर स्थित लंगडाबाबा चाल की दुकान नंबर एक में ऐसे चॉकलेट, बिस्कुट, फलों के रस की बिक्री हो रही है, जिसकी एक्सपायरी डेट एक से दो साल पहले ही खत्म हो गई है। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर नितिन पाटील की अगुआई में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापा मारकर दुकान में मौजूद सामग्री की जांच की तो इस बात की पुष्टि हुई कि आरोपी दुकानदार ने थिनर का इस्तेमाल करते हुए बड़ी संख्या में खाद्य पदार्थों के उत्पादन की तिथि और एक्सपायरी डेट मिटा दी है।

आरोपी के पास से 2 लाख 75 हजार 935 रुपए का ऐसा सामान बरामद किया गया, जिसकी एक्सपायरी डेट खत्म होने के बावजूद आरोपी उसे बदलकर बेच रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से लिटिल बीयर बिस्किट के 840 पैकेट, चॉकलेट वेफर बार के 240 पैकेट, पेपर बोट (फलों के रस) के 143 बोतल, अमूल प्रीमियम बटर मिल्क के 90 पैकेट, होल ग्रीन ओलिव की 30 बोतले, कॉफी मिल्कशेक के 1170 पैकेट्स, पेरी पेरी (स्पाइस मिक्स मसाला) के 624 पैकेट बरामद किए गए हैं। मामले को आगे की जांच के लिए एफडीए के हवाले कर दिया गया है। 

 

Created On :   31 Dec 2020 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story