- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चे बोले,...
वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चे बोले, अब सुरक्षित हैं हम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मंडराते साए के बीच सोमवार 3 जनवरी से सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। शहर सहित जिले के 40 स्वास्थ्य केंद्रों पर 3 हजार किशोरों को शुरुआत के पहले दिन ही टीके लगाए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ कतारों में खड़े रहकर कोवैक्सीन का पहला डोज लिया। शहर सहित जिले के 40 केंद्रों पर किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा की गई है। इन सभी केंद्रों पर सुबह से ही 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीका लगवाने लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। जिले में कुल 1 लाख 49 हजार 956 लाभार्थियों को टीका लगाना है। इसकी शुरुआत मंे जिले में जहां सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हैं, ऐसे 40 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत की गई। टीकाकरण का पंजीयन ऑनलाइन व ऑफलाइन किया जा रहा है।
सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन टीके की इन किशोरों के लिए पूर्ण सुविधा है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 100 से अधिक टीके लगाने की सुविधा उपलब्ध की रहने की जानकारी स्वास्थ्य जिला अधिकारी डाॅ. दिलीप रनमले ने दी। मनपा क्षेत्र में विलासनगर, सबनीस प्लाट, बिच्छुटेकडी और हरीभाऊ वाठ केंद्र, बडनेरा में किशोरों को टीका लगवाने की सुविधा मनपा प्रशासन की तरफ से की गई है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में अंजनगांव बारी, यावली शहीद, भातकुली तहसील में भातकुली ग्रामीण अस्पताल व खोलापुर, चांदुर बाजार तहसील में तलवेल व करजगांव, चांदुर रेलवे तहसील में नीमगव्हाण, पलसखेड व आमला विश्वेश्वर, धामणगांव रेलवे तहसील में धामणगांव ग्रामीण अस्पताल, तलेगांव दशासर, अंजनसिंगी, दर्यापुर तहसील में दर्यापुर उपजिला अस्पताल व आमला, चिखलदरा तहसील में सेमाडोह व चिखलदरा ग्रामीण अस्पताल, धारणी तहसील में धारणी उपजिला अस्पताल, कलमखार, वरुड़ तहसील में बेनोडा, आमनेर व वरुड़ ग्रामीण अस्पताल, तथा मोर्शी तहसील में नेरपिंगलाई व मोर्शी उपजिला अस्पताल, तिवसा तहसील में मार्डी, तलेगांव ठाकुर, कुरहा व नांदगांव खंडेश्वर तहसील में पापड व नांदगांव खंडेश्वर ग्रामीण अस्पताल, अंजनगांवसुर्जी तहसील में सातेगांव, कापुसतलनी, अंजनगांवसुर्जी ग्रामीण अस्पताल, अचलपुर तहसील में अचलपुर प्रसूतिगृह उपजिला अस्पताल, धामणगांवगढी के टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार काे पहले दिन किशोरों ने सुबह से लंबी कतारों में रहकर उत्साह के साथ टीका लगवाया।
Created On :   4 Jan 2022 7:50 PM IST