पति की कोरोना से मौत के बाद पत्नी ने बच्चे को लेकर इमारत से लगी दी छलांग

After husbands death from Corona, wife jumped from building with child
पति की कोरोना से मौत के बाद पत्नी ने बच्चे को लेकर इमारत से लगी दी छलांग
पति की कोरोना से मौत के बाद पत्नी ने बच्चे को लेकर इमारत से लगी दी छलांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत से परेशान एक 44 वर्षीय महिला ने अपने 7 साल के बेटे के साथ इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वारदात महानगर के अंधेरी इलाके में स्थित चांदीवली की है। महिला ने 30 मई को फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखा था जिसमें उसने पति की मौत के चलते हो रही परेशानियों का जिक्र किया था। आत्महत्या करने वाली महिला का नाम रेशमा तेंत्रिल जबकि उसके बेटे का नाम गरुड है। वारदात सोमवार को हुई। रेशमा चांदिवली के नाहर अमृत रोड पर स्थित तुलिपिया नाम की इमारत में रहती थी। परिवार का कोई सदस्य मुंबई में नहीं है। अंतिम संस्कार के लिए पुलिस रेशमा के भाई के अमेरिका से लौटने का इंतजार कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेशमा के पति शरद ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में विभाग प्रमुख के तौर पर काम करते थे। शरद के माता-पिता वाराणसी में रहते थे। दोनों को कोरोना हो गया था। उनके इलाज के लिए शरद वाराणसी गए तो वे भी कोरोना की चपेट में आ गए। चार सप्ताह के इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। पति की अचानक मौत ने रेशमा को तोड़कर रख दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी कि अचानक पति की मौत के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया और उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन आशंका है कि पति की मौत के चलते ही रेशमा ने बेटे के साथ आत्महत्या की है। साकीनाका पुलिस एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। 


पत्नी ने पति को मारा चाकू 

उधर ठाणे जिले के अंबरनाथ में घरेलू झगड़े के बाद पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी के हमले में घायल पति को अस्पताल ले जाना पड़ा। दरअसल पति रात को देर से घर लौटा और पत्नी को भोजन परोसने के लिये कहा। शिवाजी नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर भोये ने बताया कि इसके चलते दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद लगभग 30 वर्षीय महिला ने उसे रसोई वाला चाकू मार दिया। 30 वर्षीय व्यक्ति की पीठ और गर्दन पर चोटें आईं और एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
 

Created On :   22 Jun 2021 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story