- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्थानीय लोगों के विरोध के बाद कैंसर...
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद कैंसर मरीजों के परिजन का बदला ठिकाना, आव्हाड के फैसले पर रोक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैंसर के मरीजों के परिजनों को अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल को नए स्थल बॉम्बे डाइंग परिसर की महाराष्ट्र आवास व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की इमारतों के 100 प्लैट देने का फैसला किया है। बुधवार को प्रदेश गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने यह जानकारी दी। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में पत्रकारों से बातचीत में आव्हाड ने कहा कि मैंने टाटा अस्पताल को शिवडी विभाग के महादेव पालव मार्ग के डॉ. बी. ए. रोड, करी रोड के हाजी कासम चाल में स्थित इमारत म्हाडा की इमारत का 100 फ्लैट हस्तांतरित किया था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद शिवसेना के शिवडी के विधायक अजय चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टाटा अस्पताल को दूसरी जगह पर म्हाडा का प्लैट देने की मांग की थी। क्योंकि स्थानीय लोगों को कहना था कि कैंसर के मरीजों के परिजनों के यहां रहने के कारण आसपास के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। जिस पर मंगलवार रात को मुख्यमंत्री ने टाटा अस्पताल को हाजी कासम चाल की इमारत में म्हाडा के 100 फ्लैट देने के फैसले पर रोक लगा दी थी।
इस पर आव्हाड ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री को बताने के बाद ही हाजी कासम चाल इमारत वाले म्हाडा के 100 फ्लैट देने का फैसला लिया गया था। मुख्यमंत्री ने फाइल पर हस्ताक्षर भी किए थे। लेकिन शिवसेना के विधायक चौधरी के विरोध के बाद मुख्यमंत्री ने फैसले पर रोक लगा दी थी। इसको लेकर मुझे कोई नाराजगी नहीं है। उलटे इससे समझ में आता है कि मुख्यमंत्री शिवसेना के विधायकों को कितना ध्यान रखते हैं। आव्हाड ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे बुलाकर तत्काल नई जगह आवंटित करने के निर्देश दिए। इसके तहत हमने बॉम्बे डाइंग परिसर के म्हाडा के फ्लैट टाटा अस्पताल को देने का फैसला किया है। इससे पहले बीते 16 मई को आव्हाड ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में टाटा अस्पताल को म्हाडा के 100 फ्लैट की चाबियां सौंपी थी।
Created On :   23 Jun 2021 8:39 PM IST