- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- After maratha reservation time table 11th class admission change
दैनिक भास्कर हिंदी: आरक्षण के बाद 11वीं में एडमिशन के टाइम-टेबल में बदलाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार द्वारा दिए गए मराठा आरक्षण को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कायम रखा है। लिहाजा इसका असर राज्य में जारी 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ा है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा का संशोधित टाइमटेबल जारी किया गया । पूर्व में 29 जून तक पार्ट-1 और पार्ट-2 भरने की आखिरी तारीख थी। इसे बढ़ा कर अब 4 जुलाई कर दिया गया है। इस विषय पर जारी अपने पत्रक में शिक्षा विभाग ने कहा है कि सीईबीसी और ईडब्ल्यूएस विद्यार्थी स्कूल स्तर पर या मार्गदर्शन केंद्रों पर जाकर अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग के अनुसार एसईबीसी विद्यार्थियों के पास जाति प्रमाणपत्र न हो तो वे तीन माह के भीतर प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें शपथपत्र देना होगा। ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को भी आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के लिए तीन माह का समय भी दिया गया है। मराठी आरक्षण की घोषणा के बाद 11 वीं के एडमिशन में जारी बदलाव ने जहां पैरेंट्स का सिरदर्द बढ़ा दिया है । सारे प्रोसेस के चलते हो रहे विलंब को लोग नया पचड़ा भी कह रहे हैं। फिलहाल नया टाइम टेबल इस तरह है-
सुधारित टाइम टेबल
भाग 1 और 2- 4 जुलाई
जनरल मेरिट लिस्ट- 5 जुलाई
आपत्ति- 6 और 7 जुलाई
पहला कैप राउंड
अंतिम मेरिट लिस्ट- 12 जुलाई
कॉलेज में प्रवेश- 13 से 16 जुलाई
(दोपहर 3 बजे तक)
खाली सीटें- 16 जुलाई (शाम 7 बजे)
आवेदन में बदलाव- 17 से 18 जुलाई
दूसरा कैप राउंड
दूसरी मेरिट लिस्ट- 22 जुलाई
कॉलेज में प्रवेश- 23 से 25 जुलाई
(दोपहर 3 बजे तक)
खाली सीटें- 25 जुलाई (शाम 7 बजे)
आवेदन में बदलाव- 27 से 29 जुलाई
तीसरा कैप राउंड
तीसरी मेरिट लिस्ट- 1 अगस्त
कॉलेज में प्रवेश- 2 से 5 अगस्त
(दोपहर 3 बजे तक)
खाली सीटें- 5 अगस्त (शाम 7 बजे)
विशेष चौथा राउंड
आवेदन में बदलाव- 6 से 7 अगस्त
विशेष मेरिट लिस्ट- 9 अगस्त शाम 6 बजे
कॉलेज में प्रवेश- 10 से 13 अगस्त
खाली सीटें- 14 अगस्त
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट की मंजूरी, बाहर मनी खुशियां
दैनिक भास्कर हिंदी: असिस्टेंट प्रोफेसर्स की संशोधित चयन सूची जारी करने का आदेश - आरक्षण दिए जाने का मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठा आरक्षण : 16 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला कल
दैनिक भास्कर हिंदी: मेडिकल कॉलेजों में क्यों नहीं दिया जा रहा 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण का लाभ : हाईकोर्ट