- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मीरा चोपड़ा के बाद अब भाभीजी फेम...
मीरा चोपड़ा के बाद अब भाभीजी फेम सौम्या टंडन का नाम फर्जी पहचान पत्र से टीका लगवाने के मामले में उछला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के बाद भाभीजी घर पर है नाम के टीवी सीरियल में अनीता भाभी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन का नाम भी फर्जी पहचान पत्र के आधार पर कोरोना संक्रमण के बचाव का टीका लगाने वालों में उछला है। दरअसल जांच के दौरान अधिकारियों को सौम्या के नाम का पहचान पत्र मिला है जिसमे उन्हें ठाणे के पार्किंग प्लाजा कोविड अस्पताल का एडमिन बताया गया है। हालांकि सौम्या ने आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि उन्होंने ठाणे में नहीं बल्कि अपने घर के पास ही नियमों का पालन कर टीके की पहली खुराक ली है। फर्जी पहचान पत्र के आधार पर टीके लगवाने के मामले का खुलासा तब हुआ था जब अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर ठाणे में खुद को टीका लगाए जानकारी दी। पता चला कि उन्हें ठाणे के पार्किंग प्लाजा कोविड सेंटर का कर्मचारी बताकर पहचान पत्र बनाया गया था जिसके आधार पर फ्रंट लाइन कर्मचारी की श्रेणी में उन्हें टीका लगा। छानबीन में 21 लोगों के नाम पर फर्जी पहचान पत्र मिले, जिनमें सौम्या टंडन भी शामिल हैं। छानबीन के लिए ठाणे महानगर पालिका ने डॉक्टर विश्वास केलकर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। जांच के बाद समिति ने फर्जी तरीके से टीके लगवाने वाले और फर्जी पहचान पत्र बनाकर उनकी मदद करने वालों के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की गई है।
अभिनेत्री की सफाई
सौम्या टंडन ने फर्जी पहचान पत्र के आधार पर खुद को फ्रंटलाइन वर्कर बताकर टीका लेने के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने मामले पर ट्वीट करते हुए फर्जी पहचान पत्र के आधार पर ठाणे मेंं कोरोना का टीका लगवाने से जुड़ी खबरें सरासर गलत है। उन्होंने लिखा कि मैने टीके की पहली खुराक घर के पास ही स्थित सेंटर में नियमों का पालन करते हुए लिया। उन्होंने कहा कि झूठी खबरों पर भरोसा न करें। उनकी तस्वीर के साथ मिले पहचान पत्र पर अभिनेत्री ने सफाई दी है कि इस पर किसी अथॉरिटी का स्टैंप नहीं है। यह अवैध पहचान पत्र है।
शिवसेना नेता की दोस्त अभिनेत्रियां - जाधव
मनसे नेता अविनाश जाधव ने दावा किया है कि ठाणे में फर्जी पहचान पत्र के आधार पर टीका लगवाने वाली अभिनेत्रियां मुंबई के एक बड़े शिवसेना नेता की दोस्त हैं। उन्होंंने कहा कि 21 लोगों को सुपरवाइजर और एडमिन हेड बताते हुए पहचान पत्र बनाकर दिए गए। जाधव के मुताबिक ओम साईं आरोग्य केयर कंपनी के मालिक खालिद शेख के साथ मुंबई के कई बड़े लोगों के साथ हिस्सेदारी है इसी के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे पहले भी डेढ़ लाख रुपए लेकर मरीज भर्ती करने के मामले में डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई हुई लेकिन उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।
Created On :   4 Jun 2021 6:06 PM IST