बकरे का नाम संस्कार कर पूरे गांव को खिलाया खाना, किसान ने पेश की मिसाल

After naming the goat, the whole village was fed food, the farmer set an example
बकरे का नाम संस्कार कर पूरे गांव को खिलाया खाना, किसान ने पेश की मिसाल
वीडियो वायरल बकरे का नाम संस्कार कर पूरे गांव को खिलाया खाना, किसान ने पेश की मिसाल

डिजिटल डेस्क, बीड, सुनील चौरे। माजलगांव तहसील के चोपनवाडी गांव में अनोखी बात सामने आई, जहां गुडी पड़वा पर लोगों की उपस्थिति में एक बकरे का नामकर संस्कार संपन्न हुआ। इसका वीडियो और फोटो भी अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

देखा जाए तो गुडी पड़वा का दिन शुभ माना जाता है. इसलिए लोग मासूम बच्चों का नामकरण संस्कार करते हैं, इसी तरह गांव के किसान विठ्ठल डीसले ने अपने बकरे का नामकर संस्कार कराया, वो खेत में काम कर अपने परिवार का पेट भरता है। 

उसने कुछ दिन पहले गांव के सभी लोगो को बकरे के नामकरण संस्कार सोहला और भोजन का निमंत्रण दिया था। बुधवार को सभी गांववासियों की उपस्थित में नामकर संस्कार सोहला कर बकरे का नाम चेतक रखा गया।

नामकरन संस्कार होने के बाद सभी लोगों को भोजन किया। इस अनोखे नामकरण संस्कार सोहला का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई।

70 हजार में खरीदा था बकरा 

किसान विठ्ठल डीसले ने 70 हजार में बीटल जात का बकरा खरीदा था। किसान बकरे की अच्छी तरह देखभाल करता है। चेतक किसान का लाडला बन गया है।

तहसील के इस किसान ने अनोखी मिसाल पेश की है। चेतक की वो अपने बच्चों की तरह देखभाल कर रहा है।

Created On :   23 March 2023 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story