बैल गाड़ी पलटने के बाद भाई जगताप ने कहा - अब साइकिल भी पंचर हुई तो परवाह नहीं

After overturning the bullock cart,  Jagtap said - now even if cycle is punctured, dont care
बैल गाड़ी पलटने के बाद भाई जगताप ने कहा - अब साइकिल भी पंचर हुई तो परवाह नहीं
बैल गाड़ी पलटने के बाद भाई जगताप ने कहा - अब साइकिल भी पंचर हुई तो परवाह नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पेट्रोल और डीजल दर बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन में बैल गाड़ी पटलने के दूसरे दिन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप साइकिल पर सवार नजर आए। रविवार को मुंबई कांग्रेस के उत्तर मुंबई जिला की ओर से पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन किया गया। इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए जगताप ने कहा कि हम लोग महंगाई के खिलाफ गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं यदि आंदोलन में अब साइकिल भी पंचर हुई तो हमें इसकी परवाह नहीं होगी। जगताप ने कहा कि चाहे बैल गाड़ी पटलने जैसा कितने हादसे हो जाए। हम लोग हादसे की चिंता किए बिना जनता की आवाज उठाएंगे। पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में लगातार इजाफा होने से जनता परेशान है। हम लोग गरीबों की आवाज को मूक बधिर और अंधी मोदी सरकार तक पहुंचाएंगे। जगताप ने कहा कि यूपीए सरकार के समय तत्कालीन भाजपा नेता तथा वर्तमान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतर आई थीं। अब तो गैस सिलेंडर की कीमत 950 रुपए, पेट्रोल की दर प्रति लीटर 107 रुपए और डीजल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपए हो गई है। लेकिन ईरानी और मालिनी के दांत बैठ गए हैं। इससे पहले शनिवार को मुंबई में कांग्रेस के आंदोलन के दौरान जगताप ने बैलगाड़ी पर सवार होकर मोर्चा निकाला था लेकिन नेताओं के बोझ के कारण बैलगाड़ी पलट गई थी। उस पर जगताप सहित दूसरे नेता सवार थे। 
 

Created On :   11 July 2021 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story