- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सनकी बाप की करतूत - पत्नी से झगड़े...
सनकी बाप की करतूत - पत्नी से झगड़े के बाद बच्चों को आइसक्रीम में डाल खिला दी चूहे मारने की दवा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। परिवार चलाने के लिए पत्नी द्वारा बार-बार खर्च मांगने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों को आइसक्रीम में चूहे मारने का जहर डालकर खिला दिया। घटना में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि सात साल की बेटी और दो साल का बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है
फरार आरोपी का नाम मोहम्मद अली नौशाद अंसारी है। वारदात 25 जून की है लेकिन अंसारी की पत्नी ने मंगलवार को मानखुर्द पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जब एक बच्चे की जहर के चलते मौत हो गई। शिकायत में महिला ने बताया कि अंसारी को शराब की लत है। वह कमाई के ज्यादातर पैसे शराब पीने में उड़ा देता है। बच्चों और परिवार की जरूरतों के लिए खर्च मांगने पर अंसारी पत्नी से लगातार झगड़ा करता था। वारदात के दिन भी अंसारी का पत्नी से झगड़ा हुआ। इसके बाद वह बच्चों के लिए आइसक्रीम लाया और उसमें चुपके से चूहे मारने का जहर मिला दिया।
आइसक्रीम खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आलीशान अंसारी नाम के बच्चे की मौत हो गई। वहीं अस्पताल में भर्ती अलीना और अरमान नाम के बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। सीनियर इंस्पेक्टर प्रकाश चौगुले ने बताया कि मामले में आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
Created On :   30 Jun 2021 8:00 PM IST