रिटायरमेंट के बाद धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज -अंकसूची थी फर्जी

After retirement, a case of fraud was registered - Markseit was fake
रिटायरमेंट के बाद धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज -अंकसूची थी फर्जी
रिटायरमेंट के बाद धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज -अंकसूची थी फर्जी

डिजिटल डेस्क शहडोल । एक व्यक्ति ने फर्जी अंकसूची के आधार पर कॉलरी में 30 तक नौकरी कर ली। शिकायत के बाद पुलिस की जांच में खुलासा हुआ और रिटायरमेंट के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रीजनल कालोनी निवासी विजय कुमार गौतम पिता सुरेंद्र के विरुद्ध अमलाई थाने में धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक केशव प्रसाद राय पिता परमसुख राय निवासी वार्ड नंबर 1 धनपुरी द्वारा थाना पुलिस व वरिष्ट अधिकारियों के समक्ष नवंबर 18 में शिकायत की गई थी। जिसमें आरोप लगाए गए थे कि विजय गौतम द्वारा नौकरी हासिल करने के लिए फेल की अंकसूची में कूटरचना कर पास की बनाई। ओसीएम मेंं नौकरी कर रहे हैं। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस द्वारा जांच की गई तो आरोप सही पाए गए। इस बीच आरोपित कालरी कर्मचारी विजय गौतम 2-3 महीने पहले रिटायर हो चुके हैं। अमलाई थाना प्रभारी निरीक्षक कलीराम परते का कहना है कि जांच में कूट रचित दस्तावेज पेश कर अनैतिक का लाभ लेने का मामला सामने आने के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Created On :   5 Oct 2019 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story