- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर : सतरंजीपुरा के बाद अब...
नागपुर : सतरंजीपुरा के बाद अब मोमिनपुरा के लोगों को भी भेजा जाएगा क्वारंटाइन सेंटर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सतरंजीपुरा के बाद अब मोमिनपुरा के लोगों को भी क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके संतरजीपुरा से 1400 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है। मोमिनपुरा में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां के लोगों काे भी क्पारंटाइन सेंटर भेजने पर विचार किया जा रहा है। मोमिनपुरा के गर्भवती महिला के कोविड 19 से पीड़ित होने के साथ ही इस क्षेत्र के कोराेना मरीजों की संख बढ़कर 27 हो गई है। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके दस रिश्तेदारों को क्वारंटाइन किया गया है। उल्लेखनीय है कि मोमिनपुरा के 70 वर्षीय बुजुर्ग की 29 अप्रैल को मेयो के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई थी। यह शहर में में कोरोना के कारण दर्ज दूसरी मौत है। मनपा की टीम ने मृतक के संपर्क में आए लोगों को सामने आने की अपील के बावजूद ज्यादा लोग सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के नागरिकाें को क्वारंटाइन किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
Created On :   1 May 2020 6:50 PM IST