तावडे के बाद बावनकुले ने की राज ठाकरे से मुलाकात

After Tawde, Bawankule met Raj Thackeray
तावडे के बाद बावनकुले ने की राज ठाकरे से मुलाकात
हिंदुत्व का रक्षक  तावडे के बाद बावनकुले ने की राज ठाकरे से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी मुंबई मनपा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं का मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मेल मुलाकात बढ़ गई है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राज से दादर स्थित उनके आवास शिवतीर्थ पर मुलाकात की। इस बैठक के बाद बावनकुले ने दावा किया कि उनकी राज के साथ राजनीतिक मुलाकात नहीं हुई है। मैंने उनसे राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की है। इसलिए इस बैठक के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। 

बावनकुले ने कहा कि भाजपा और मनसे के बीच वैचारिक समानता है। राज हिंदुत्व के रक्षक हैं। राज फाइटर हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे अब हिंदुत्ववादी नहीं रहे। वे परिवार के प्रेम में हिंदुत्व को भूल गए हैं। उद्धव शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के विचारों को किनारे रखकर अपना काम कर रहे हैं। 

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ले सकता है गठबंधन बाबत फैसला 

बावनकुले ने कहा कि मुझे भाजपा और मनसे के गठबंधन के बारे में फैसला लेने का अधिकार नहीं है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ही गठबंधन के बारे में कोई भी फैसला लेता है। बावनकुले ने कहा कि राज नागपुर के दौरे पर जाने वाले हैं। मैंने उन्हें अपने आवास पर आने के लिए निमंत्रण भी दिया है। उन्होंने कहा कि राज मेरे बडे भाई हैं। उनसे मेरे पारिवारिक संबंध हैं। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मैं राज से सदिच्छा भेंट की है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के राज्य का दौरा शुरू करने के सवाल पर बावनकुले ने कहा कि वे इसके पहले भी कई बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। लेकिन पवार के कभी 60 से अधिक विधायक जीत नहीं पाए। पवार जब भी सत्ता में आए तब वह किसी न किसी को तोड़कर अथवा खत्म करके आए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने पिछले दिनों राज ठाकरे से मुलाकात की थी। 

इस बीच बावनकुले ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 सितंबर को मुंबई में लालबाग में गणेश दर्शन के लिए जाने वाले हैं। लेकिन उनके दौरे का पूरा विवरण अभी तक नहीं आया है। बावनकुले ने बताया कि भाजपा के लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बारामती और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल्याण के दौरे पर आएंगे। 
 

Created On :   30 Aug 2022 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story