राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद अलग राह पकड़ेंगे राजे

After the Rajya Sabha term ends, Raje will take a different path
राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद अलग राह पकड़ेंगे राजे
फैसला राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद अलग राह पकड़ेंगे राजे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल खत्म होने के बाद सांसद छत्रपति संभाजी राजे भाजपा से नाता तोड़ सकते हैं। मंगलवार को संभाजी राजे ने इस बारे में स्पष्ट संकेत दिए हैं। कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में संभाजी राजे ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि 3 मई के बाद मेरी दिशा अलग हो जाएगी। मेरे अगले कदम को लेकर सभी लोगों को तब तक इंतजार करना चाहिए।संभाजी राजे ने मंगलवार को कहा कि मैं राष्ट्रपति नामित राज्यसभा सदस्य हूं। मेरा राज्यसभा का कार्यकाल 3 मई को खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे समाजिक आंदोलनों को लेकर कौन क्या मतलब निकालता है। मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। मेरी लड़ाई हमेशा गरीबों के लिए रहती है। इसलिए मैं फरवरी महीने में मराठा समाज की विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठा था।
 

Created On :   12 April 2022 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story