विधायक की चेतावनी के बाद दूसरे ही दिन से शुरू हो गया काम

After the warning of the MLA, the work started from the second day itself
विधायक की चेतावनी के बाद दूसरे ही दिन से शुरू हो गया काम
गड़चांदुर विधायक की चेतावनी के बाद दूसरे ही दिन से शुरू हो गया काम

डिजिटल डेस्क, गड़चांदुर। शासन की ओर से राजुरा विधानसभा क्षेत्र में अनेक सड़कों के निर्माणकार्य को मंजूरी प्रदान करने के बावजूद निर्माणकार्य विभाग व ठेकादार की उदासिनता के चलते क्षेत्र में सड़कों के काम अटके पड़े हैं। जिसका संज्ञान लेकर विधायक सुभाष धोटे ने 1 फरवरी को लोकनिर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 14 फरवरी तक क्षेत्र के सड़कों का निर्माणकार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समय पर काम पूर्ण न होने पर खुद आंदोलन करने की चेतावनी दी। विधायक धोटे द्वार दी गई चेतावनी के बाद दूसरे ही दिन लोक निर्माण विभाग द्वारा गड़चांदुर के माणिकगड़ चौक से संत जगनाड़े महाराज चौक तक सड़क का निर्माणकार्य शुरू किया गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में अनेक सड़कों का काम अाधा-अधूरा होने से वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने विधायक धोटे के पास शिकायत की थी। जिसके चलते विधायक धोटे ने 1 फरवरी को लोकनिर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सड़कों के कामों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने पर हाेगी कार्रवाई

विधानसभा क्षेत्र में शुरू सभी सड़कों के निर्माणकार्याें का दर्जा गुणवत्तायुक्त होना चाहिए। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित कार्याें पर ध्यान रखने के निर्देश दिए। घटिया दर्जे के कार्य होने पर संबंधितों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी विधायक सुभाष धोटे ने बैठक में दी।

 

Created On :   4 Feb 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story