संभाग में दो दिन से लगातार बारिश के बाद बाणसागर डेम का जलस्तर 16.02 प्रतिशत बढ़ा

After two days of continuous rain, the water level of Bansagar Dam increased by 16.02 percent
संभाग में दो दिन से लगातार बारिश के बाद बाणसागर डेम का जलस्तर 16.02 प्रतिशत बढ़ा
दो दिन में 869 अरब 48 करोड़ लीटर पानी पहुंचा संभाग में दो दिन से लगातार बारिश के बाद बाणसागर डेम का जलस्तर 16.02 प्रतिशत बढ़ा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। देश के प्रमुख बांध में से एक शहडोल जिले में स्थित सोन नदी पर बने बाणसागर डेम में दो दिन में 869 अरब 48 करोड़ लीटर पानी पहुंचा। शहडोल संभाग में 20 व 21 अगस्त को हुए लगातार बारिश के बाद कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कई घंटे कटा रहा तो कई जर्जर मकान व दीवार गिर गए। इस बीच इन दो दिनों में हुए बारिश का असर बाणसागर डेम में जलभराव पर दिखा। इसमें 16.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यहां 20 अगस्त की सुबह 2476.97 एमसीएम (मिलियन घनमीटर) पानी रहा जो 22 अगस्त की शाम 4 बजे तक बढक़र 3346.45 एमसीएम पहुंच गया।

डेम में ऐसे बढ़ा जलस्तर

- 20 अगस्त सुबह 8 बजे 2476.97 एमसीएम, 334.92 मीटर, 45.61 प्रतिशत
- 21 अगस्त रात 8 बजे 2853.75 एमसीएम, 336.03 मीटर, 52.55 प्रतिशत
- 22 अगस्त शाम 4 बजे 3346.45 एमसीएम, 337.40 मीटर 61.63 प्रतिशत

(एक एमसीएम मिलियन घन मीटर बराबर दस लाख घनमीटर और एक घनमीटर बराबर एक हजार लीटर)

लगातार बारिश का जनजीवन पर ऐसे पड़ा असर

> शहर से सिंहपुर रोड पर स्थित पोडानाला में सोमवार दोपहर तक पानी भरा रहा। इससे ग्रामीण अंचल से शहडोल आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
> शहडोल से टिटही जैतहरी, अहिरगवां से सरई पहुंच मार्ग पर स्थित पड़मनिया पहाड़ी में मुख्य मार्ग पर गिरे साल के पेड़ को नहीं हटाने से आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 
> जैतपुर, सीधी, झींकबिजुरी अंचल में कई गांव में लोगों को कच्ची रास्तों पर चलना दूभर हो गया। इन गांव में लोगों ने घर पर ही समय बिताया, काम पर नहीं निकले। 

-शहडोल संभाग में बीते दो दिनों तक हुए बारिश का असर बाणसागर डेम में जलभराव पर दिख रहा है। जलस्तर पर लगातार इजाफा हो रहा है। 
आरपी सिंह, कार्यपालन यंत्री बाणसागर डेम शहडोल
 

Created On :   24 Aug 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story