टीका लगवाएं और मुफ्त करवाएं हजामत, जानिए - यह आकर्षक स्कीम लाने वाला आखिर चाहता क्या है

After vaccinated will get free shave facility under this attractive scheme
टीका लगवाएं और मुफ्त करवाएं हजामत, जानिए - यह आकर्षक स्कीम लाने वाला आखिर चाहता क्या है
टीका लगवाएं और मुफ्त करवाएं हजामत, जानिए - यह आकर्षक स्कीम लाने वाला आखिर चाहता क्या है

डिजिटल डेस्क, बीड़। ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवा खुल को सुरक्षित कर लें, कुछ इसी उद्देश्य को लेकर कड़ा के युवक रवींद्र गायकवाड़ (बार्बर) ने अनोखी स्कीम शुरु कर दी, जिसके तहत टीकाकरण करवाने वाले शख्स को फ्री में शेविंग कराने का मौका मिलेगा। इसके लिए बस उसे ली गई वैक्सीन की जानकारी देनी होगी। एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना के खिलाफ जंग में टीका लगवाने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है, वहीं इस तरह का अनूठा प्रयोग भी चर्चा का विषय बन चुका है। खासकर ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण को लेकर भ्रम है, कडा में नाभिक समुदाय के युवा रविंद्र गायकवाड़ ने टीक के बारे में भ्रांतियों को दूर करने के लिए अनोखी पहल शुरु कर दी। जिस व्यक्ति के कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं, उसकी दाढ़ी और कटिंग मुक्त में की जा रही है।

Created On :   9 Jun 2021 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story