महाराष्ट्र में फिर लॉकडउन ! कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सीएम ने दिए संकेत

Again Lockdown in Maharashtra ! CM gives indications of increasing number of corona patients
महाराष्ट्र में फिर लॉकडउन ! कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सीएम ने दिए संकेत
महाराष्ट्र में फिर लॉकडउन ! कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सीएम ने दिए संकेत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगले एक से दो दिनों में लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला ले लिया जाएगा। जहां पर आवश्यकता पड़ेगी वहां पर सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने जे जे अस्पताल में जाकर कोरोना प्रतिबंधक कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मी ठाकरे, मीनाताई पाटणकर और शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर ने भी टीका लगवाया। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के टीके को लेकर मन में कोई डर और भ्रम रखने की आवश्यकता नहीं है। मैंने खुद टीका लगवाया है। मैं दिल से कह रहा हूं कि इतने अच्छे तरीके से टीका दिया जा रहा है कि उसको लगवाते समय पता भी नहीं चलता। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ रहा है। इसलिए मैं आह्वान कर रहा हूं कि जो लोग कोरोना के टीके के लिए पात्र हैं, वे लोग मन में बिना किसी आशंका के कोरोना का टीका लगवाएं।

कोरोना टीका लगवाने की अपील 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण बढ़ाया जा रहा है लेकिन बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। इसलिए मेरी अपील है कि लोग कोरोना का टीका लगवाएं और बाहर अनावश्यक आना जाना टाले। सार्वजनिक जगहों पर मास्क का उपयोग, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी परिस्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं है लेकिन कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए नियमों का पालन करना होगा। वहीं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. तात्याराव लहाने ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ‘कोवैक्सीन’ का टीका लगावाया है। टीका लगवाने के बाद मुख्यमंत्री आंधे घंटे तक अस्पताल में निगरानी पर थे। इस दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। 
 

Created On :   11 March 2021 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story