- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अगजर ने रोक दिए गुड्स ट्रेन के पहिए...
अगजर ने रोक दिए गुड्स ट्रेन के पहिए - चार घंटे तक चला पकडऩे का अभियान
डिजिटल डेस्क शहडोल । रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में एक अजगर ट्रेन को चार घंटे तक रोके रखा। दरअसल एक बड़ा अजगर मालगाड़ी के इंजन वाले पहिया में लिपटा था। बड़ी मशक्कत के बाद रेश्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया। यह वाकया मंगलवार की रात 10.45 बजे का है। लाइन संख्या 10 में खड़ी गाड़ी को रवाना करने पहुंचे लोको पायलट गुलाबचंद एवं सहायक लोको पायलट सीताराम ने ट्रेन का इंजन स्टार्ट करने के पूर्व नियमानुसार जायजा लेना शुरु किया। उन्हें पहिया पर सांप लिपटा दिखा। उन्होंने इसकी सूचना दूसरी ट्रेन में फुट प्लेट के लिए पहुंचे लोको निरीक्षक राम अवध को दी। पहिये में सांप होने की जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ दीप श्रीवास्तव को दी गई। जिन्होने देखा कि करीब 10 फिट लंबा अजगर पहिए के ऊपर अण्डर गियर में लिपटा है। उन्होंने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोडऩे के लिए ले गए। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 4 घंटे लगे। इसके बाद गाड़ी आगे रवाना हो पाई।
Created On :   15 Oct 2020 6:35 PM IST