125 एकड़ में दबंग कर रहे थे खेती, प्रशासन ने जमीन कराई मुक्त

Agriculture was domineering in 125 acres, the administration got the land free
125 एकड़ में दबंग कर रहे थे खेती, प्रशासन ने जमीन कराई मुक्त
कार्रवाई से हड़कंप, 12 करोड़ है कीमत 125 एकड़ में दबंग कर रहे थे खेती, प्रशासन ने जमीन कराई मुक्त

डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा जमाकर धड़ल्ले से खेती किए जाने के दैनिक भास्कर द्वारा किए गए खुलासे से हरकत में आए पुलिस व प्रशासन ने शनिवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 125 एकड़ सरकारी जमीन को कब्जामुक्त   करा लिया। उगली थाना क्षेत्र के ग्राम नाचनवाही में सिवनी से पहुंची पुलिस फोर्स व अफसरों की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गई। यहां गांव के 13 दबंगों द्वारा 12 करोड़ रुपए कीमती जमीन पर अतिक्रमण कर इसके बड़े हिस्से में अवैध तरीके से धान, तुअर की खेती की जा रही थी। अफसरों ने गांव में 8 अलग-अलग स्थानों पर 7 ट्रेक्टर लगाकर खड़ी फसल को नष्ट करवा दिया। गौरतलब है कि सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाकर खेती किए जाने को लेकर सिर्फ दैनिक भास्कर द्वारा 20 अगस्त को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद बंडोल क्षेत्र के जैतपुरखुर्द गांव में राजस्व व पुलिस अमले ने 28 अगस्त को कार्रवाई करते हुए 10 एकड़ सरकारी जमीन कब्जामुक्त कराते हुए मक्के व धान की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया था।
पटवारी-कोटवार को देते थे धमकी
नाचनवाही गांव में 13 लोगों द्वारा पहन. 77 रानिम में खसरा नंबर 378/1 पर चरनोई मद की 125 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। इन लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने को लेकर क्षेत्र के पटवारी व कोटवार को लगातार धमकी दी जा रही थी। सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करने को लेकर भी धमकाया जा रहा था। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग व एसपी कुमार प्रतीक के निर्देश पर शनिवार को एसडीओपी भगत सिंह गठोरिया, नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी, उगली थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज स्टाफ सहित गांव पहुंचे। एसपी श्री प्रतीक के निर्देश पर सिवनी से अलग से पुलिस फोर्स भी भेजी गई।
कब्जाधारियों पर एफआईआर दर्ज
सुबह से शाम तक चली सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने व फसल को नष्ट करने की कार्रवाई के बाद उगली थाना में कब्जाधारियों क खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। अतिक्रमणकारियों में नाचनवाही निवासी मुकेश पिता जगदीश, छतरलाल पिता कारू राहंगडाले, मस्तराम पिता विजयी पवार, हरिराम पिता बुद्धू, सावनलाल पिता कमलसिंह, महेन्द्र पिता गुलाब पवार, गजानंद पिता गुलाब, अशोक पिता गुलाब, बालचंद पिता टेकचंद अहीर, अशोक पिता सोनेलाल कलार, नंदकिशोर पिता सूरजलाल पवार, धन्नालाल पिता जियालाल पवार और राजेन्द्र पिता पंचम अहीर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ धारा 447 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इनका कहना है-
उगली थाना क्षेत्र अंतर्गत नाचनवाही में संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 125 एकड़ सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है। उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। अतिक्रमणकारियों पर नामजद एफआईआर भी दर्ज की गई है।
- कुमार प्रतीक, एसपी, सिवनी
12 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की 125 एकड़ चरनोई मद की सरकारी भूमि पर 13 लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उनके द्वारा खेती की जा रही थी, वहीं पटवारी व कोटवार को धमकाया जा रहा था। जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उगली थाना में एफआईआर दर्ज हुई है।  
- इमरान मंसूरी, नायब तहसीलदार, उगली

Created On :   4 Sept 2021 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story