एयर फेस्ट-2019 : देखकर रह जाएंगे दंग, आसमान में जलवे दिखाएंगे वायुसेना के विमान और हेलीकॉप्टर

Air Fest-2019 : Air Force aircraft and helicopters will perform in the sky
एयर फेस्ट-2019 : देखकर रह जाएंगे दंग, आसमान में जलवे दिखाएंगे वायुसेना के विमान और हेलीकॉप्टर
एयर फेस्ट-2019 : देखकर रह जाएंगे दंग, आसमान में जलवे दिखाएंगे वायुसेना के विमान और हेलीकॉप्टर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस व भारतीय वायुसेना के मेंटेनेंस कमांड मुख्यालय की 65वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एयर फेस्ट-2019 होने वाला है। इसमें सारंग हेलीकॉप्टर, सूर्यकिरण विमान, आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम का अद्भुत प्रदर्शन का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। इस दौरान एयर स्पेस को बंद रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार शहर में होने वाले एयर फेस्ट-2019 के लिए सबसे पहले सारंग हेलिकाॅप्टर की टीम, सूर्यकिरण विमान, आकाश गंगा स्काई डाइविंग की टीम और एयर वॉरियर्स ड्रिल टीम सबसे पहले नागपुर पहुंचेगी। टीम के साथ ही सारंग हेलिकॉप्टर, सूर्यकिरण विमान और स्काई डाइविंग के लिए विमान नागपुर पहुंचेंगे। यह विमान 8 नवंबर को अपने कार्यक्रम की रिहर्सल करेंगे। रिहर्सल के बाद 10 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों ही कार्यक्रम के लिए दोनों दिन एयर स्पेस को खाली रखा जाएगा। यदि उस एरिया में विमान रहेंगे तो उनको डायवर्ट किया जाएगा जिससे शो के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़ी।

हवा से होगी बात

सूर्यकिरण एरोबोटिक टीम (एसकेएटी) एचजेटी हॉक-132 ट्रेनर एयरक्राफ्ट अद्भुत प्रदर्शन करने वाले हैं। भारतीय वायुसेना इस विमान से लड़ाकू विमानों के पायलट को युद्धाभ्यास और हथियार वितरण के प्रशिक्षण देती है। भारतीय वायुसेना के सारंग हेलिकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ध्रुव हेलिकॉप्टर को संशोधित कर बनाया गया है। इन्हें एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) के नाम से जाना जाता है। आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम के जवान विमान से डाइविंग करते हैं। यह जवान हवा में अठखेलियां करते हुए करतब दिखाएंगे। एयर वॉरियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी) जमीन पर राइफल के साथ हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी।

Created On :   1 Nov 2019 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story