दो करोड़ का सोना और सैटेलाइट फोन सहित दो कनाडाई गिरफ्तार

AIU arrested Canadian citizens for allegedly smuggling gold
दो करोड़ का सोना और सैटेलाइट फोन सहित दो कनाडाई गिरफ्तार
दो करोड़ का सोना और सैटेलाइट फोन सहित दो कनाडाई गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने करीब दो करोड़ रुपए के सोने की तस्करी के आरोप में कनाडाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपियों में एक महिला है। शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली गई जिसके बाद तस्करी का सोना बरामद हुआ। AIU के अधिकारी के मुताबिक प्रोफाइलिंग के बाद दोनों आरोपी शक के घेरे में आए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहु सिन्नाथम्बी और जयाबेलेंद्रन जयाथरुनी है। छानबीन के दौरान आरोपियों के पास से सोने की ग्यारह पट्टियां और तीन पेंडेंट मिले।

कस्टम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
बरामद सोने का कुल वजन 6989 ग्राम और कीमत एक करोड़ 86 लाख 94 हजार 597 रुपए है। एआईयू के मुताबिक दोनों आरोपियों ने बड़ी चालाकी से तस्करी के जरिए लाया गया सोना छिपा रखा था। दोनों कनाडा के नागरिक हैं। वे टोरंटो से मुंबई पहुंचे थे। बरामद सोना जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कस्टम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एआईयू अधिकारियों को दोनों के अक्सर भारत में आने-जाने पर शक हुआ और वे जाल में फंस गए। शक है कि दोनों लंबे समय से तस्करी में लिप्त थे और किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हैं।

सैटेलाइट फोन के साथ आस्ट्रेलियाई गिरफ्तार
छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक आस्ट्रेलियाई नागरिक को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। 26/11 आतंकी हमले में सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल की बात सामने आने के बाद इस पर पाबंदी लगा दी गई है। पकड़े गए शख्स का नाम कार्टन पीटर (58) है। सीआईएसएफ ने जांच के एक्सरे मशीन बैग से गुजरने के दौरान उसमें सैटेलाइट फोन देखा। सीआईएसएफ ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी इसके बाद सहार पुलिस ने मामला दर्ज कर पीटर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कोर्ट में पेशी के बाद पीटर को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Created On :   12 Nov 2017 6:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story