अजयगढ़ एसडीओपी ने रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर ट्रॉली व एक ट्रक जप्त

Ajaygarh SDOP seized four tractor trolleys and one truck for illegal transportation of sand
अजयगढ़ एसडीओपी ने रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर ट्रॉली व एक ट्रक जप्त
पन्ना अजयगढ़ एसडीओपी ने रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर ट्रॉली व एक ट्रक जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना।अजयगढ़ एसडीओपी कल्याणी वरगड़े ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर एसडीओपी कल्याणी वरगड़े ने पुलिस बल के साथ किशनपुर तिराहा में घेराबंदी कर अवैध रेत का परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त किया गया है इसके बाद घाटी के पास से भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मय रेत के जप्त किया एवं एक रेत से भरे ट्रक को भी पकड़ा गया दस्तावेज चेक करने पर चारो ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों के पास रेत से संबंधित कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। जिस पर चारों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है।ट्रक चालक के पास रेत एवं वाहन से संबंधित दस्तावेज पाए जाने एवं ओवरलोड रेत होने से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अजयगढ़ एसडीओपी की अवैध रेत परिवहन के खिलाफ  उक्त कार्रवाई से रेत माफियाओं में हडक़ंप बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर  एएसआई कुंज बिहारी एवं थाना पुलिस बल शामिल रहा है।

Created On :   3 Sept 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story