अजित पवार ने जताई चिंता - प्रारूप तय किए बगैर लागू करना ठीक नहीं

Ajit Pawar expressed concern – it is not right to implement without fixing the format
अजित पवार ने जताई चिंता - प्रारूप तय किए बगैर लागू करना ठीक नहीं
नई शिक्षा नीति अजित पवार ने जताई चिंता - प्रारूप तय किए बगैर लागू करना ठीक नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रदेश विधानसभा के विपक्ष नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति के लिए प्रारूप तय नहीं है, फिर भी इसे आनन-फानन में लागू किया जा रहा है। यह चिंता का विषय है। पवार रविवार को शहर के सक्करदरा चौक स्थित कमला नेहरू महाविद्यालय में आयोजित महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संस्था महामंडल के नागपुर विभाग के अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान महामंडल कार्याध्यक्ष विजय नवल पाटील, विधायक सुनील केदार, सुधाकर अडबाले, ओबीसी महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष बबनराव तायवाडे, पूर्व मंत्री विनोद गुड़धे पाटील, सलिल देशमुख, सुनील भुसारा, महामंडल नागपुर विभाग अध्यक्ष अनिल शिंदे और महासचिव रवींद्र फडणवीस उपस्थित थेे। अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष विधायक एड.अभिजित वंजारी थे।

गुणवत्ता के फर्क को दूर करें

पवार ने संस्था चालकों से कहा कि विद्यार्थियों के हितों को केंद्र में रख कर शिक्षा संस्थाएं अपनी समस्याएं हमारे सामने रखें, हम शिक्षा मंत्री और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से मिल कर उनके समाधान का प्रयत्न करेंगे। कार्यक्रम में विजय नवल पाटील ने शिक्षा संस्थानों की समस्याओं पर केंद्र और राज्य सरकार जल्द समाधान खोजें यह अपील की। वहीं एड. वंजारी ने निजी, अनुदानित गैर अनुदानित और शिक्षा संस्थानों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में फर्क को दूर करने के लिए नीति लागू करने का पक्ष लिया।
 

Created On :   17 April 2023 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story