- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- 400 करोड़ से बनेगी सिवनी-नैनपुर सडक़
Seoni News: 400 करोड़ से बनेगी सिवनी-नैनपुर सडक़
- एडीबी योजना से प्रदेश शासन ने दी मंजूरी, एमपीआरडीसी करेगी निर्माण
- सिवनी-नैनपुर सडक़ को नए सिरे से 400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
- सिवनी-नैनपुर व नैनपुर-मंडला सडक़ के निर्माण के बाद आवाजाही और भी सुगम हो जाएगी।
Seoni News: सिवनी-नैनपुर सडक़ के दिन फिरने का रास्ता साफ हो गया है। लगभग 73 किलोमीटर लंबी सिवनी-नैनपुर सडक़ का निर्माण 400 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। प्रदेश शासन द्वारा इस सडक़ को एडीबी योजना अंतर्गत मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस सडक़ का निर्माण मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा (एमपीआरडीसी) कराया जाएगा। मंजूरी मिलने के साथ ही एमपीआरडीसी ने सडक़ की डीपीआर तैयार कराने की कवायद भी शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर माह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने 6745 करोड़ लागत वाली प्रदेश की 13 सडक़ों को स्वीकृति प्रदान की थी, जिनमें 46 किमी लंबे मंडला-नैनपुर मार्ग के लिए 642 करोड़ रुपए तथा 74.35 किमी लंबे नैनपुर-बालाघाट मार्ग के लिए 860 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी। जबकि सिवनी-नैनपुर-मंडला मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग सालों से की जा रही थी। हालांकि अब प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बाद आगामी समय में सिवनी-नैनपुर-मंडला मार्ग में आवाजाही आसान हो जाएगी।
10 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी सडक़
सिवनी-नैनपुर मार्ग वर्तमान में 7 मीटर चौड़ा है। एमपीआरडीसी द्वारा अब इस मार्ग को 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। सिवनी-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे की चौड़ाई भी इतनी ही है। हालांकि एनएचएआई मंडला-नैनपुर व नैनपुर-बालाघाट रोड को फोरलेन बनाया जाएगा।
पर्यटकों की आवाजाही होगी आसान
सिवनी-नैनपुर व नैनपुर-मंडला सडक़ के निर्माण के बाद आवाजाही और भी सुगम हो जाएगी। इसका लाभ पर्यटकों को भी मिलेगा। कान्हा टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटक पेंच टाइगर रिजर्व भी आते हैं, वहीं पेंच टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटक कान्हा जाते हैं। नागपुर से सिवनी होकर कान्हा जाने वाले टूरिस्ट भी इससे लाभांवित होंगे।
इधर, जल्द जारी होगा टेंडर
1466 करोड़ रुपए की लागत से सिवनी से बालाघाट तक प्रस्तावित 90 किमी लंबी फोरलेन सडक़ के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस सडक़ का निर्माण भी एमपीआरडीसी द्वारा कराया जाएगा। वर्तमान में सिवनी-बालाघाट सडक़ टू-लेन है और सालों से इसे फोरलेन बनाने की मांग की जा रही थी।
सिवनी-बालाघाट सडक़ को फोरलेन बनाने की मांग पूर्व सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने संसद में भी उठाई थी, वहीं बालाघाट आगमन के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने इस सडक़ को फोरलेन बनाने की घोषणा की थी। हालांकि, सिवनी-बालाघाट फोरलेन सडक़ को प्रदेश सरकार ने पिछले साल 3 जुलाई 24 को पेश किए गए बजट में मंजूरी प्रदान की थी, जिसके निर्माण का जिम्मा एमपीआरडीसी को सौंपा गया है।
इनका कहना है -
सिवनी-नैनपुर सडक़ को नए सिरे से 400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई 10 मीटर होगी। सिवनी-बालाघाट फोरलेन सडक़ के निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।
- दीपक आड़े, प्रभारी महाप्रबंधक, एमपीआरडीसी
Created On :   10 July 2025 7:14 PM IST