एनआईए कोर्ट में पेश किए गए एल्गार परिषद के आरोपी, रेप केस में भाजपा पूर्व विधायक मेहता के खिलाफ FIR

Algar Parishad accused presented in NIA court
एनआईए कोर्ट में पेश किए गए एल्गार परिषद के आरोपी, रेप केस में भाजपा पूर्व विधायक मेहता के खिलाफ FIR
एनआईए कोर्ट में पेश किए गए एल्गार परिषद के आरोपी, रेप केस में भाजपा पूर्व विधायक मेहता के खिलाफ FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के एल्गार परिषद मामले से जुड़े नौ आरोपियों को शुक्रवार को मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया। इन आरोपियों पर माओवादियों से कथित संबंध रखने व भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस मामले की जांच सौपी गई थी। पहले पुणे पुलिस ने इस मामले की जांच की थी। यह पहला मौका था जब सारे आरोपियों को मुंबई की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। 14 फरवरी 2020 को पुणे की कोर्ट ने मामले को मुंबई स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया था। चूंकि इस मामले को लेकर अभी भी कुछ आवेदन पुणे कोर्ट में प्रलंबित है इसलिए न्यायाधीश डीई कोथलिकर ने मामले की सुनवाई 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। अगली सुनवाई के दौरान सारे आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। जिन आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया उनके नाम सुरेंद्र गडलिंग, रोना विल्सन, सुधा भारद्वाज, सोमा सेन, वेरेन गोंसाल्विज, वरवरा राव, सुधीर धवले, अरुण फरेरा व सुधीर राउत हैं। इन सभी आरोपियों पर एल्गार परिषद के दौरान भडकाऊ भाषण देने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक पुणे में आरोपियों द्वारा 31 दिसंबर 2017 को द्वारा दिए भड़काऊ भाषण भीमा-कोरेगांव में हिंसा की वजह बना था। इन पर माओवादियों के साथ संबंध रखने का भी आरोप है।

पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मीरा भायंदर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता नरेंद्र मेहता के खिलाफ एक महिला नगरसेविका से बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। 45 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि है मेहता ने उससे साथ साल 2001 में मंदिर में शादी की थी लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया और साल 2003 में दूसरी शादी कर ली। मीरारोड पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर बलात्कार के साथ साथ एट्रोसिटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है। महिला का दावा है कि एक ही जगह काम करते हुए वह मेहता के संपर्क में आई थी। पति से विवाद के बाद वह अलग हो गई थी इसके बाद मेहता ने उसके साथ नजदीकी बढ़ाई। साल 1999 से मेहता ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों का 16 साल का बेटा भी है। महिला का आरोप है कि मेहता ने बलात्कार का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उसे बेटे के साथ दुबई जाने को कहा जा रहा था। बता दें कि कुछ दिनों पहले महिला ने आईजी के ऑफिस के बाहर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके अलावा मेहता का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद मेहता ने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। महिला ने गुरूवार देर रात मीरारोड पुलिस स्टेशन में शिकायत की जिसके बाद मेहता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 376(2), 496, 417, 323, 504, 506 और 34 के साथ एट्रॉसिटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में मेहता के साथ संजय थरथरे नाम के शख्स को भी आरोपी बनाया गया है। 
 

Created On :   28 Feb 2020 4:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story