विधवा प्रथा बंद करने प्रस्ताव पारित करें सभी ग्राम पंचायतें, कोल्हापुर की ग्राम पंचायत का प्रस्ताव शासनादेश में परिवर्तित

All gram panchayats pass a resolution to stop widow practice
विधवा प्रथा बंद करने प्रस्ताव पारित करें सभी ग्राम पंचायतें, कोल्हापुर की ग्राम पंचायत का प्रस्ताव शासनादेश में परिवर्तित
बदलाव विधवा प्रथा बंद करने प्रस्ताव पारित करें सभी ग्राम पंचायतें, कोल्हापुर की ग्राम पंचायत का प्रस्ताव शासनादेश में परिवर्तित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने कोल्हापुर के हेरवाड ग्राम पंचायत की तर्ज पर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को विधवा प्रथा बंद करने के लिए प्रस्ताव पारित करने को कहा है। सरकार ने कोल्हापुर के हेरवाड ग्राम पंचायत द्वारा विधवा प्रथा बंद करने के लिए पारित प्रस्ताव को शासनादेश के रूप में बदल दिया है। इस शासनादेश के जरिए जिला परिषद स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों को कोल्हापुर के हेरवाड ग्राम पंचायत की तर्ज पर प्रस्ताव पारित करने का आह्वान किया गया है। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। सीईओ को अपने स्तर पर विधवा प्रथा बंद करने के लिए व्यापक जनजागृति करनी होगी। सीईओ इस काम के लिए जिला परिषद को सभी अधिनस्थ ग्राम पंचायत अधिकारी और कर्मचारियों की मदद ले सकेंगे। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने सभी ग्राम पंचायतों को हेरवाड ग्राम पंचायत का अनुकरण कर एक आदर्श स्थापित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस कुप्रथा को रोकने के लिए महाराष्ट्र हमेशा अग्रसर रहा है। हेरवाड ग्राम पंचायत ने पति के निधन के बाद पत्नी का सिंदूर पोंछने और मंगलसूत्र निकालने जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। 

Created On :   18 May 2022 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story