- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरपंच पद के लिए निकाली गई सभी लॉटरी...
सरपंच पद के लिए निकाली गई सभी लॉटरी रद्द
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सरपंच पद के लिए निकाली गई सभी लॉटरी रद्द कर दी गई है। बुधवार को प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह घोषणा की। मुश्रीफ ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी रद्द कर दी गई है। अब 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव के बाद सरपंच पद के लिए नए सिरे से लॉटरी निकाली जाएगी। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे। इसके मद्देनजर जिलाधिकारियों को सरपंच आरक्षण लॉटरी कार्यक्रम और सरपंच और उपसरपंच का चुनाव मतदान के बाद 30 दिन के भीतर पूरा करने को कहा गया है। मुश्रीफ ने कहा कि सरपंच पद के आरक्षण के बाद उम्मीदवार के जाति प्रमाण पत्र समय पर जमा नहीं होते, जाति प्रमाण पत्र का दाखिला अमान्य होने, फर्जी प्रमाण पत्र जमा होने के कारण चुनाव रद्द करके दोबारा उपचुनाव कराना पड़ता है। इसलिए सरपंच आरक्षण की लॉटरी में एक समान नीति बनाने और गड़बड़ी पर प्रतिबंध लगाने की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है।
औरंगाबाद में बनाया जाएगा शिवाजी महाराज का स्मारक
उधर औरंगाबाद के सोयगांव तहसील के फर्दापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। मंगलवार को प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार ने राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में स्मारक को लेकर बैठक की। सत्तार ने कहा कि शिवाजी महाराज का इतिहास पूरे विश्व के सामने पहुंचाने की दृष्टि से स्मारक बनाया जाएगा। स्मारक का निर्माण दस एकड़ परिसर में किया जाएगा। स्मारक परिसर में शिवाजी महाराज की अश्वरुढ भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मारक का निर्माण कार्य चरण बद्ध तरीके से होगा। पहले चरण में स्मारक के लिए 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे। परियोजना की भविष्य में देखभाल और मरम्मत काम निजी संस्थाओं से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मिलने वाली निधि से किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय विधायक और सांसद निधि के 10 प्रतिशत राशि आरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्मारक में ग्रंथालय, युद्ध में इस्तेमाल किए गए हथियार, महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाने के लिए एम्फीथिएटर समेत कई आधुनिक व्यवस्था की जाएगी।
Created On :   16 Dec 2020 9:55 PM IST