मुंबई में 15 दिसंबर के बाद खुलेंगे सभी स्कूल, बीएमसी की फैसला 

All schools will open in Mumbai after December 15, BMCs decision
मुंबई में 15 दिसंबर के बाद खुलेंगे सभी स्कूल, बीएमसी की फैसला 
ओमीक्रोन का खतरा मुंबई में 15 दिसंबर के बाद खुलेंगे सभी स्कूल, बीएमसी की फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने स्कूलों को 15 दिसंबर के बाद खोलने का फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा विभाग ने 1 दिसंबर से राज्य में सभी स्कूल खोलने की अनुमति दी है। महाराष्ट्र में ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा एक से चार तक और शहरी इलाकों में कक्षा एक से सात तक के स्कूल एक दिसंबर से खुलेंगे। बीएमसी के शिक्षा अधिकारी राजू तडवी ने बताया कि कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप ने हमारे सामने एक नया खतरा खड़ा कर दिया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और एहतियाती कदम उठाने के लिए हमें कुछ समय चाहिए। इसलिए हमने 15 दिसंबर से स्कूलों को फिर से खोलने और भौतिक उपस्थिति का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बीएमसी के स्कूलों में कक्षा एक से सात तक के 2,20,000 छात्र पढ़ते हैं। स्कूलों को फिर से खोलने से पहले हमें माता पिता से सहमति पत्र भी लेना है। उन्होंने कहा कि माता पिता को सहमति पत्र देना अनिवार्य नहीं है और अगर वे अपने बच्चे को पहले कुछ दिन तक स्कूल नहीं भेजना चाहें तो छात्र ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं कर सकते हैं। राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी स्थानीय निकायों से कहा है कि स्कूलों को पुनः खोलने से पहले माता-पिता की सहमति ली जाए।  

Created On :   30 Nov 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story