- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल: सभी बने कोरेाना वारियर्स...
शहडोल: सभी बने कोरेाना वारियर्स कलेक्टर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग आम दिनचर्या में करें शामिल-डॉ0 सतेन्द्र सिंह
डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि जब तक इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन नही बन जाती तब तक सभी आमजन मानस स्वयं कोरोना वारियर्स बने और खुद सुरक्षित रहकर दूसरे को भी सुरक्षित करें। जिले में आप सभी के प्रयासो से कोविड-19 महामारी के संक्रमण में विगत 1 सप्ताह से लगातार कमी आ रही है। हम सभी का यह प्रयास तब तक जारी रहना चाहिए जब तक इस महामारी से जिले का हर व्यक्ति सुरक्षित न हो जायें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 राजेश पाण्डेय को निर्देशित किया है कि जिले के सभी 8 फीवर क्लीनिकों में संभावित कोरोना मरीजो की जॉच की जायें, उनका सही फोन नम्बर एवं पहचान पत्र भी लिया किया जायें, जिससे होम आइसोलेशन की स्थिति में जिला कोविड़ कमाण्ड सेंटर के माध्यम से उनसे सतत सम्पर्क स्थापित किया जा सके। कलेक्टर ने कहा है कि जिले कोविड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से होम आइसोलेशन के मरीजो से दिन में 2 बार वीडियों कॉलिंग के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली जायें। औषधालय चलित वाहन के माध्यम से होम आइसोलेशन के हर मरीज को मेडिकल किट, काढ़ा आदि प्रदाय किया जायें। साथ ही सिविल सर्जन एवं सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर अपने अधीनस्थ क्षेत्रो में होम आइसोलेशन के मरीजो की सतत जानकारी प्राप्त करें एवं निगरानी रखें। मरीज की गंभीर स्थिति में उन्हें एम्बूलेंश द्वारा मेडिकल कॉलेज के कोविड़ सेंटर में भर्ती कराएं तथा मैदानी कार्यकर्ताओ के माध्यम से जो जो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गये है उसका भी अनुसरण कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जायें। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए है कि बाहर निकलते समय मास्क न लगाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि सॉवधानी ही बचाव है और हमे शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कर खुद को सुरक्षित रखते हुए परिवार एवं सामाज को भी इस महामारी के दंश से निजात दिलाना है।
Created On :   5 Oct 2020 4:46 PM IST