34 मंजिला टॉवर में एक साथ रहेंगे सभी विधायक, अस्पताल- मिनी थिएटर सब कुछ अंदर ही

All the MLAs will be living together in a 34-story tower
34 मंजिला टॉवर में एक साथ रहेंगे सभी विधायक, अस्पताल- मिनी थिएटर सब कुछ अंदर ही
34 मंजिला टॉवर में एक साथ रहेंगे सभी विधायक, अस्पताल- मिनी थिएटर सब कुछ अंदर ही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरा विधायक निवास की जगह पर अब 34 मंजिला टॉवर का निर्माण किया जाएगा। इस टॉवर में 800 से अधिक कमरे होंगे। नई इमारत 7.72 लाख वर्गफुट में बनाई जाएगी। नई इमारत में योगा कक्ष, वाचनालय, छोटा थिएटर, अस्पताल, बैंक, दुकान, भोजन कक्ष, उपहारगृह और पार्किंग की सुविधा होगी। यहां 240 आसन क्षमता वाला एक सभागृह भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही विधायकों और आगंतुकों के लिए अलग- अलग कक्ष बनाए जाएंगे। बुधवार को मनोरा विधायक निवास परिसर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में नई इमारत का भूमिपूजन हुआ। इस मौके पर विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर, विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे और प्रदेश के मंत्रियों की मौजूदगी रही। विधानभवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की संसदीय कार्यप्रणाली वैभवशाली है। इस वैभव को और बढ़ाने के लिए मनोरा विधायक निवास की इमारत खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि आर्किटेक शशी प्रभू ने नई इमारत के लिए आवश्यक बातों का विचार कर इसका प्रारूप तैयार किया है। नई इमारत में 800 से अधिक रूम होंगे।

अस्पताल-सभागृह व मिनी थिएटर की सुविधा 

इसमें विधायक, पूर्व विधायक और विधानमंडल में आने वाले प्रतिनिधिमंडल के रहने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनबीसीसी को कम से कम समय में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर इमारत का निर्माण काम पूरा करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मैजेस्टिक विधायक आवास का भी पुनर्विकास किया जाएगा। विधान परिषद के सभापति नाईक- निंबालकर ने कहा कि नई इमारत में विधायकों के साथ आनेवाले कार्यकर्ताओं की भी सुविधा होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष बागडे ने कहा कि विधायकों को रहने के लिए फिलहाल पांच अलग-अलग जगहों पर व्यवस्था की जाती है। नई इमारत बनने के बाद सभी विधायकों के रहने की व्यवस्था इसी एक इमारत में हो सकेगी। 


 

Created On :   24 July 2019 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story