- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सत्ता के लिए चींटी की तरह चिपके हैं...
सत्ता के लिए चींटी की तरह चिपके हैं तीनों दल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश की महाविकास आघाड़ी पर हमला बोला है। फडणवीस ने कहा कि जिस तरीके से गुड़ को चींटियां चिपकती हैं। उसी तरह महाविकास आघाड़ी सरकार के तीन दल सत्ता से चिपके हुए हैं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि अप्राकृतिक गठबंधन बनाकर तीनों दल एक साथ में आए हैं। तीनों दलों की विचारधारा मेल नहीं खाती है। तीन दल केवल सत्ता से चिपके हुए लोग हैं। फडणवीस ने कहा कि सत्ता में हिस्सेदारी जहां पर नहीं मिलती है उस जगह पर सरकार के मंत्री विरोध में बोलते हैं। हिस्से मिलने के बाद बगावती तेवर नरम पड़ जाते है। मंत्रालय के प्रवेशद्वार पर कीटनाशक का सेवन करने वाले पुणे के किसान सुभाष जाधव की इलाज के दौरान मौत की घटना पर फडणवीस ने कहा कि राज्य में किसानों की मांगों को सुनने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बची हुई। सरकार को मृतक किसान के परिवार की मदद करनी चाहिए।
फडणवीस ने कहा कि राज्य के अधिकारियों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके नई जगह पर नियुक्ति पाई है। इसलिए उन्हें गरीबों की ओर देखने के लिए समय नहीं है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री और पालक मंत्री किसानों की समस्याओं की ओर अनदेखी कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करना चाहिए। देश में 15 राज्यों ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया है। लेकिन पता नहीं कि राज्य में मामला कहां पर अटका है। ऐसी कौन सी बात है जो इसको अटका रही है।
Created On :   23 Aug 2021 10:01 PM IST