ऑनलाइन होगी विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं, अब यूनिवर्सिटीज में भी वैक्सीनेशन की तैयारी

All university exams will be online, now preparations for vaccination in universities of Maharashtra
ऑनलाइन होगी विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं, अब यूनिवर्सिटीज में भी वैक्सीनेशन की तैयारी
ऑनलाइन होगी विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं, अब यूनिवर्सिटीज में भी वैक्सीनेशन की तैयारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विश्वविद्यालयों के सभी कक्षाओं की सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। गुरुवार को सामंत ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की। पत्रकारों से बातचीत में सामंत ने कहा कि राज्य में अधिकांश विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं। नागपुर विश्वविद्यालय में 99 प्रतिशत ऑनलाइन परीक्षाएं हुई हैं परअपवादात्मक परिस्थितियों में कुछ विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही थीं। लेकिन राज्य में कोरोना महामारी को रोकने के लिए अब सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं। इसलिए अब सभी परीक्षाएंऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। सामंत ने कहा कि उच्च व तकनीकी विभाग को अत्यावश्यक सेवाओं की सूची में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की जाएगी। जिससे ऑनलाइन परीक्षाएंऔर रिजल्ट घोषित करने का काम सुचारु रूप से किया जा सकेगा। सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में लिए गए फैसलों पर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मंजूरी ली जाएगी। राज्य में कानून (लॉ) के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए आवेदन करने की अवधि बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्राध्यापकों की भर्ती कोरोना संकट खत्म होने के बाद की जाएगी। उन्होंने कहा कि साल 2021-22 का शैक्षणिक वर्ष शुरू करने की तारीख अगले 15 दिनों में घोषित की जाएगी। 

विद्यार्थियों को महाविद्यालय में टीके की सुविधा

सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों के छात्रों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए एक योजना तैयार की जा रही है। जिससे विद्यार्थियों को महाविद्यालय में ही टीका लगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों में 18 से 25 साल आयु वर्ग वाले 37 लाख विद्यार्थी हैं। इसमें गडचिरोली के गोंडवाना विश्वविद्यालय में 84 हजार, नागपुर विश्वविद्यालय में 3 लाख 6 हजार, रामटेक विश्वविद्यालय में 17 हजार, अमरावती विश्वविद्यालय में 2 लाख 20 हजार, औरंगाबाद के मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में 4 लाख 50 हजार, नांदेड़ विश्वविद्यालय में 1 लाख 65 हजार, पुणे विश्वविद्यालय में 6 लाख 50 हजार, मुंबई विश्वविद्यालय में 7 लाख 10 हजार, कोल्हापुर विश्वविद्यालय में 2 लाख 57 हजार, जलगांव के उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय में 1 लाख 15 हजार 600, सोलापुर विश्वविद्यालय में 1 लाख 70 हजार समेत अन्य विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हैं। 

Created On :   22 April 2021 3:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story