महाराष्ट्र में टीकाकरण के रिकार्ड से गलत साबित हो रहे आघाडी नेताओं के आरोप

Allegations of Aghadi leaders being proved wrong by vaccination records - BJP
महाराष्ट्र में टीकाकरण के रिकार्ड से गलत साबित हो रहे आघाडी नेताओं के आरोप
महाराष्ट्र में टीकाकरण के रिकार्ड से गलत साबित हो रहे आघाडी नेताओं के आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में टीकाकरण के आए दिन बनते नए रिकार्ड से राज्य के सत्ताधारी दलों के नेताओं के आरोपो की हवा निकल गई है। महा विकास आघाडी के नेता आरोप लगा रहे थे कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की वैक्सीन देने में भेदभाव कर रही है। मुंबई भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि विपक्ष का आरोप इस लिए बेमानी साबित हुआ है क्योंकि टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र देश मे पहले क्रमांक पर है। सोमवार तक महाराष्ट्र में 3 करोड़ 12 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीका लग चुका है। 

सिंह ने कहा कि टीकाकरण में महाराष्ट्र नए-नए रिकार्ड बना रहा है। इससे महा विकास आघाडी नेताओं की पोल खुल गई है। सिंह ने कहा कि बैगर टीके की उपलब्धता के टीकाकरण के मामले महाराष्ट्र कैसे देश में नंबर वन हो सकता था। उन्होंने कहा कि बीते शनिवार को महाराष्ट्र में  7 लाख 26 हजार 588 नागरिकों को टीका दिया गया। यह एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण का अब तक का सर्वोच्च आकड़ा है। भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए सिंह ने कहा कि कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत ने अमेरिका को छोड़ दिया है। इसके बावजूद विपक्षी नेता टीका उपलब्ध कराने में भेदभाव का आरोप लगाने से बाज नहीं आते। अब इन आकड़ो ने उनकी पोल खोल दी है। 

Created On :   28 Jun 2021 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story