- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अलसुबह बस पलटी - दो की मौत ,6 घायल...
अलसुबह बस पलटी - दो की मौत ,6 घायल : बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही थी बस
By - Bhaskar Hindi |29 Dec 2020 8:41 AM IST
अलसुबह बस पलटी - दो की मौत ,6 घायल : बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही थी बस
डिजिटल डेस्क शहडोल । यहां आज अल सुबह बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही बस जयसिंगनगर थाना के ग्राम टेटका के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। अन्य छह गंभीर बताए जा रहे हैं, जिन्हें शहडोल जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। जैसीनगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार अपने दल बल के साथ मौके पर घटना की सूचना लगते ही पहुंच गए थे। घटनास्थल पर एसडीएम एसडीओपी एवं स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक बस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इलाहाबाद मजदूर लेकर जा रही थी। यह दुर्घटना आज सुबह करीब 5 : 00 बजे की बताई जा रही है
Created On :   29 Dec 2020 2:11 PM IST
Tags
Next Story