- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आईटी पार्क के कर्मचारी की डूबने से...
आईटी पार्क के कर्मचारी की डूबने से मौत, अंबाझरी तालाब में गया था तैरने
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आईटी पार्क से एक कर्मचारी के तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम आनंद द्विवेदी है, जो माटुंगा के मुंबई का रहने वाला है, बताया जा रहा है कि आनंद नागपुर के गायत्रीनगर स्थित आईटी पार्क के आई प्रोफेशनल कार्यालय में कार्यरत था। रविवार को अवकाश होने के कारण वह अंबाझरी तालाब में तैरने गया था। इस दौरान पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई, हालांकि उसकी मौत को लेकर अन्य कई तरह की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तालाब में एक युवक का शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही अंबाझरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दमकल विभाग को इस बारे में सूचना दी थी। दमकल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव तालाब से बाहर निकाला। उसके बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। अंबाझरी के वरिष्ठ थानेदार विजय करे ने बताया कि मृतक की पहचान आनंद द्विवेदी के रूप में कर ली गई है। वह करीब तीन-चार साल से यहां नौकरी कर रहा था। इसके अलावा उसके बारे में पुलिस पता लगा रही है
Created On :   22 Sept 2019 3:40 PM IST