- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आघाडी सरकार को बर्खास्त करने की...
आघाडी सरकार को बर्खास्त करने की मांग लेकर राजभवन पहुंचे आंबेडकर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर विवादों में आए राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख की जांच और महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात आंबेडकर ने उन्हें ज्ञापन सौपा। आंबेडकर ने राज्यपास से कहा कि मनसुख हिरन की मौत और देशमुख प्रकरण की निष्पक्ष जांच राज्य सरकार नहीं करेगी। इस लिए इस सरकार को बर्खास्त किया जाए। लेकिन विधानसभा बर्खास्त न की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ दिनों के भीतर कई हाई प्रोफाईल वालों की मौत हुई है जिसे आत्महत्या का रुप दे दिया गया। आंबेडकर ने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए करोड़ों रुपयों की वसूली का फैसला पार्टी स्तर पर लिया गया था या कैबिनेट ने यह फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि परबमीर सिंह के पत्र से साफ हो गया है कि राजनीति व पुलिस विभाग के अपराधी प्रवृति के लोगों के हाथ मिलाने से क्या-क्या हो सकता है। इस लिए एनआईए को सचिन वाझे से हुई पूछताछ का विवरण सार्वजनिक करना चाहिए। लोगों को पता चलना चाहिए कि राजनीति का किस कदर अपराधीकरण हो गया है।
Created On :   22 March 2021 8:34 PM IST