विपक्ष के सवालों के जवाब में बोले अंबेडकर, पार्टी के खर्च से किराए पर लिया हेलीकॉप्टर

Ambedkar replied to opposition, helicopter rented from partys expenditure
विपक्ष के सवालों के जवाब में बोले अंबेडकर, पार्टी के खर्च से किराए पर लिया हेलीकॉप्टर
विपक्ष के सवालों के जवाब में बोले अंबेडकर, पार्टी के खर्च से किराए पर लिया हेलीकॉप्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लातूर की चुनावी सभा में जाने के लिए हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा सवाल उठाने पर वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने जवाब दिया है। आंबेडकर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और राष्ट्रवादी कांग्रेस  नेताओं ने क्षुद्र मानसिकता का परिचय दिया है। बुधवार को दादर स्थित आंबेडकर भवन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षुद्र मानसिकता के नेताओं को लगता है कि हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल वे लोग ही कर सकते हैं। अप्रत्यक्ष रूप से दावा किया जा रहा है कि मुझे भाजपा और शिवसेना ने हेलीकॉप्टर दिया है। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पुणे की कंपनी से 20 दिनों के लिए हेलीकॉप्टर को किराए पर लिया गया है। प्रति दिन का किराया लगभग 80 हजार रुपए है। भारिप बहुजन महासंघ के बैंक खाते से कंपनी को किराया दिया जाएगा। आंबेडकर ने कहा कि चुनावी फंड जनता के बीच से जुटाया जा रहा है। 

आंबेडकर ने कहा कि वंचित बहुजन आघाडी सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसलिए सभी सीटों पर उम्मीदवारों के प्रचार के लिए मुझे जाना पड़ेगा। इसलिए किराए पर हेलीकॉप्टर लिया गया है।

वापस नहीं लूंगा नामांकन

इस दौरान एक सवाल के जवाब में आंबेडकर ने कहा कि मैं सोलापुर और अकोला दोनों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ूंगा। दोनों में से कहीं से भी नामांकन वापस नहीं लूंगा। 
 

Created On :   27 March 2019 5:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story