- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आंबेडकर ने कहा- तथ्यों नहीं भावनाओं...
आंबेडकर ने कहा- तथ्यों नहीं भावनाओं के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया मंदिर पर फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आदेश तथ्यों के आधार पर नहीं बल्कि भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिया है। अदालत ने अयोध्या के ऐतिहासिक स्थल और सबूत को देखे बिना बीच का रास्ता निकाला और फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया।
आंबेडकर ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अयोध्या में उत्खनन हुआ तो आधे शहर में बौद्ध सांस्कृति के निशान पाए गए थे। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राम मंदिर को लेकर तथ्यों नहीं बल्कि भावना के आधार फैसला दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी यही किया। आंबेडकर ने कहा कि अच्छा होगा अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माना होता कि अयोध्या में बौद्ध अवशेष मिले हैं। आंबेडकर ने कहा कि इतिहासकार राहुल सांकृत्यायन ने कहा था कि अयोध्या बौद्ध सांस्कृतिक और बौद्ध ज्ञान का केंद्र है।
Created On :   4 Aug 2020 8:01 PM IST