सुशांत का शव ले जाने वाले एंबुलेंस चालक को मिल रही है धमकी

Ambulance driver carrying body of Sushant is getting threatened
सुशांत का शव ले जाने वाले एंबुलेंस चालक को मिल रही है धमकी
सुशांत का शव ले जाने वाले एंबुलेंस चालक को मिल रही है धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव को जिस एम्बुलेंस में ले जाया गया था, उसके चालक ने बुधवार को दावा किया कि अभिनेता के प्रशंसकों की तरफ से उसे रोजाना सैकड़ों धमकी और घृणा वाले फोन आ रहे हैं। राजूपत ने 14 जून को मुबंई के अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। चालक विशाल बंदगार ने कहा, मेरा भाई और मैं शहर के विभिन्न अस्पतालों को एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराते हैं, लेकिन जब से हम सुशांत के शव को लेकर गए, हमें अब एक महीने से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि कॉल करने वालों ने अक्सर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और आरोप लगाया कि जब सुशांत को एम्बुलेंस में लाया गया तो वह जीवित थे। विशाल ने कहा कि कॉल करने वाले आरोप लगाते हैं कि हमने सुशांत की गला दबाकर हत्या कर दी और ईश्वर हमें इसकी सजा देगा। बंदगार बंधुओं की चार एम्बुलेंस हैं, जिन पर लिखे नंबरों पर देशभर से कॉल आने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पुलिस में शिकायत करने की सोच रहे हैं।


 

Created On :   5 Aug 2020 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story