उमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली को एम्बुलेंस की सौगात

Ambulance gift to Umaria Community Health Center Pali
उमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली को एम्बुलेंस की सौगात
कोरोना की त्रासदी याद कर भावुक हुई मंत्री मीना सिंह  उमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली को एम्बुलेंस की सौगात

डिजिटल डेस्क उमरिया । जिले के बिरसिंहपुर पाली में मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह पाली  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर  मंत्री मीना सिंह ने अपने  विधायक मद 23 लाख की लागत   से तैयार सर्व सुबिधा युक्त एम्बुलेंस को पाली सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र को प्रदाय कर आज  एम्बुलेंस को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।  मंत्री मीना सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब अगर किसी को  इलाज के लिए बाहर ले जाने की आवश्यकता  पड़ती हैं तो अच्छी सुबिधा हो गयी । मंत्री मीना सिंह ने कहा कि ,इस कोरोना काल मे कई लोगो की मृत्यु हुई मुझे बहुत दुख है वही  मंत्री मीना के उदबोधन के दौरान आंखों में आशू छलक गए और भावुक हो गयी बोली  इस्वर से प्रार्थना करती हूं  तीसरी लहर न आए । 
 अब ईमरजेंसी में इलाज के लिए  बाहर ले जाने के लिए  लोगों को सुविधा मिल सकेगी मंत्री मीना सिंह  ने कहा कि  जनता के विकाश के लिए मैं कभी कोई कसर नही छोडूंगी । कोरोना महामारी से आज किंतने लोग नही रहे मुझे बहुत दुख होता हैं ।पाली में  लोगो को अच्छी से अच्छी स्वाथ्य दिलाने के लिए पूरा प्रयास करूंगी ।पाली स्वाथ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट का भी काम शुरू है । 
 

Created On :   19 Aug 2021 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story