- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कोरोना की आहट के बीच जिला अस्पताल...
कोरोना की आहट के बीच जिला अस्पताल ने भी महामारी से लडऩे की तैयारी शुरू कर दी
By - Bhaskar Hindi |30 Dec 2022 9:04 AM IST
सैंपल कलेक्शन प्वाइंट शीघ्र कोरोना की आहट के बीच जिला अस्पताल ने भी महामारी से लडऩे की तैयारी शुरू कर दी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोरोना की आहट के बीच जिला अस्पताल ने भी महामारी से लडऩे की तैयारी शुरू कर दी है। अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के नीचे जल्द ही कोरोना का सैम्पल कलेक्शन प्वाइंट बनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि जिला अस्पताल में दिन भर बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है, जिसके चलते कोरोना के संभावित खतरे को रोकने के लिए यहां आने वाले लोग भी अब कोरोना की जांच करवा पाएंगे। यहां से सैम्पल एकत्र कर जांच हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा। मोबाइल द्वारा मरीज के सैम्पल के पॉजिटिव या निगेटिव होने की जानकारी भेजी जाएगी।
Created On :   30 Dec 2022 2:34 PM IST
Next Story