- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमित देशमुख ने कहा - ज्यादा डॉक्टर...
अमित देशमुख ने कहा - ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हुए तो ठेके पर होगी नियुक्ति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित डॉक्टरों की संख्या में कमी नहीं आयी तो निजी चिकित्सकों को ठेके पर नियुक्त की जाएगी। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन को अधिकार दिए गए हैं। गुरुवार को मंत्रालय में देशमुख ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्पतालों की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। देशमुख ने कहा कि सरकारी मेडिकल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कई डॉक्टर कोरोना के चपेट में आए हैं। इसलिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमित डॉक्टरों की संख्या बढ़ती रही तो चुनौती पूर्ण परिस्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए आवश्यकता के अनुसार ठेके पर मानव संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
Created On :   6 Jan 2022 9:59 PM IST