अमित देशमुख ने कहा - सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसरों का सुरक्षा तंत्र हो मजबूत

Amit Deshmukh said - security system of all government medical college campuses should be strong
अमित देशमुख ने कहा - सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसरों का सुरक्षा तंत्र हो मजबूत
निर्देश अमित देशमुख ने कहा - सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसरों का सुरक्षा तंत्र हो मजबूत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के परिसर में सुरक्षा तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठता सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उचित कदम उठाएं।  देशमुख ने यवतमाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसर में   प्रशिक्षु डॉक्टर पर हुए हमले के बाद हुई मौत की घटना के मद्देनजर  यह निर्देश दिए हैं। सोमवार को मंत्रालय में देशमुख ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक की। देशमुख ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सीसीटीवी तथा सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठता विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में और छात्रावास में जाने के लिए अलग-अलग मार्ग होना चाहिए। जिससे मेडिकल कॉलेज परिसर में बाहर से आने वाली भीड़ पर नजर रखी जा सकेगी। देशमुख ने कहा कि राज्य में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक पदों के सृजन की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर सौंपी जाए। 
 

Created On :   15 Nov 2021 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story