दिल्ली दंगों के बाद अब शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए - सुले

Amit Shah should resign after Delhi riots - Sule
दिल्ली दंगों के बाद अब शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए - सुले
दिल्ली दंगों के बाद अब शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए - सुले

डिजिटल डेस्क, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मोलनिया ट्रंप के साथ भारत दौरे पर है और राजधानी दिल्ली में आग लगी है। सुले ने कहा कि यह घटना केन्द्रीय गृहमंत्रालय की नाकामी को जाहिर कर रही है। इसलिए गृहमंत्री अमित शाह को पद से इस्तीफा देना चाहिए। दिल्ली में सीएए के समर्थकों और विरोधयों के बीच हिंसा हो रही है। जिसमें 100 से ऊपर लोग घाटल बताए जा रहे हैं, जबकि 10 की मौत हो गई। सुले ने कहा कि दिल्ली दंगों की घटना चौंकानेवाली है। खुफिया एजेंसियों और गृहमंत्रालय की नाकामी पर सवाल उठाते कहा कि अगर गृहमंत्री जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते, तो वह अपने पद का इस्तीफा देदें।   

विपक्ष को पांच साल के लिए शुभकामनाएं 

सुले ने कहा कि विपक्ष को उनकी ओर शुभकामनाएं है। वे अच्छी तरह से विपक्ष का काम कर रहे हैं। हमारी सरकार तानाशाही को तरजीह नहीं देती। विपक्ष अपना काम अगले पांच साल तक अच्छे से करें, सुले ने इस बात की उम्मीद जताई है।

हिंगणघाट की घटना को लेकर सुले ने कहा कि हमारा गृह विभाग सक्षम है। इस मामले की तह तक जाकर काम किया जा रहा है, ताकि आगे से ऐसी घटनाएं नहीं हो सके। 

प्रगतिशील महाराष्ट्र में अंधश्रध्दा को लेकर भ्रम

पिंपरी में भोंदूबाबा ने पांच बहनों के साथ रेप किया, जिसपर सुले ने कहा कि प्रगतिशील महाराष्ट्र में श्रध्दा और अंधश्रध्दा को लेकर भ्रम फैल रहा है। वर्तमान में डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की कमी महसूस होती है। शिक्षित पीढ़ी अंधश्रध्दा के जाल में कैसे फंस जाती है, इस पर ताज्जुब होता है। 

Created On :   25 Feb 2020 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story