अमोल काले चुने गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रंग लाई पवार-शेलार की जुगलबंदी

Amol Kale elected president of Mumbai Cricket Association
अमोल काले चुने गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रंग लाई पवार-शेलार की जुगलबंदी
पाटिल को हराया अमोल काले चुने गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रंग लाई पवार-शेलार की जुगलबंदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों में राकांपा प्रमुख शरद पवार और भाजपा नेता आशीष शेलार की जुगलबंदी रंग लाई है और नागपुर मूल के अमोल काले अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। पवार-शेलार पैनल के उम्मीदवार काले ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संदीप पाटिल को हराया है। अमोल काले को 183 वोट मिले हैं जबकि पाटिल को 158 वोटों से संतोष करना पड़ा। चुनावों पर इसलिए सबकी नजर थी क्योंकि अलग अलग राजनीतिक विचार धारा से जुड़े नेता एक मंच पर आ गए थे। शुरुआत में पावर पैनल और शेलार पैनल के बीच मुकाबले की चर्चा थी और शेलार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष चुने जाने के बाद वे पीछे हट गए। इसके बाद पवार-शेलार गट ने हाथ मिला लिया और काले को उम्मीदवार बनाया गया। काले की जीत के बाद उनके समर्थकों के जश्न मनाते नजर आए काले ने भी शेलार समेत सभी मतदाताओं का आभार जताया। काले इससे पहले मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। 2019 में वे बाल महाडदलकर गुट से विजयी हुए थे। नागपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले काले का उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी पुराना परिचय है।

Created On :   20 Oct 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story