उमेश कोल्हे पर हमले का नया वीडियो आया सामने, दो लोग चाकू से वार करते आए नजर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की गला रेतकर की गई हत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। मंगलवार 21 जून 10.30 बजे घंटाघर परिसर में उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी थी। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें दिख रहा है कि आरोपियों ने कोल्हे को रोका और गले पर बड़ी बेरहमी से वार कर हत्या कर दी। मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 8 वां आरोपी अब भी फरार है। मामले की सम्पूर्ण जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है। वहीं, एनआईए ने आरोपियों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की तफ्तीश जारी है।
#उमेश_कोल्हे पर हमले का नया वीडियो आया सामने, दो लोग चाकू से वार करते आए नजर - दैनिक भास्कर हिंदी (2/3)#UmeshKolheMurderCase #ChemistMurderCase #UmeshKolhe #UmeshKolheMurder #AmravatiMurder #उमेशकोल्हे #Maharashtra #Video #ViralVideo #AmravatiKolheMurderCase #AmravatiCase pic.twitter.com/kpXal2WJZl
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 5, 2022
#उमेश_कोल्हे पर हमले का नया वीडियो आया सामने, दो लोग चाकू से वार करते आए नजर - दैनिक भास्कर हिंदी (3/3)#UmeshKolheMurderCase #ChemistMurderCase #UmeshKolhe #UmeshKolheMurder #AmravatiMurder #उमेशकोल्हे #Maharashtra #Video #ViralVideo #AmravatiKolheMurderCase #AmravatiCase pic.twitter.com/PA4aUvufCM
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 5, 2022
Created On :   5 July 2022 8:31 PM IST