- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मनपा ने रातों-रात बदल दिया स्ट्रीट...
मनपा ने रातों-रात बदल दिया स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस का ठेका

डिजिटल डेस्क, अमरावती, विजय धामोरीकर| मनपा में कुछ माह से प्रशासक राज होने से जनप्रतिनिधियों का असर नहीं दिख रहा है। सारे निर्णय प्रशासन द्वारा लेने से मनपा प्रशासन किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों में घिरती दिख रही है। अक्टूबर 2022 में जर्जर मकानों के मुद्दें को लेकर मनपा के अधिकारियों पर कार्रवाई की लटकती तलवार कायम रहते हुए ही अब वर्ष 2016 में शहर के 36 हजार 660 लेमन लाइट बदलकर एलईडी लाइट लगाना और उसका 7 वर्ष तक मेंटेनंेस करने बाबत भारत सरकार की ईईएसएल कंपनी के साथ किया गया करार रातोंरात तोड़कर शहर की ब्राइट इलेक्ट्रिकल नामक कंपनी के साथ 1 करोड़ 57 लाख 395 हजार में एक वर्ष का करार कर संबंधित कंपनी को वर्क ऑर्डर देने का खुलासा हुआ है। इससे मनपा की कार्यप्रणाली घेरे में आ गई है।
जानकारी के अनुसार अमरावती शहर में इससे पहले सड़कों के खंभों पर मनपा ने लेमन लाइट लगाई थी। वर्ष 2016-17 में तत्कालीन निगमायुक्त चंद्रकांत गुडेवार के कार्यकाल में मनपा ने लेमन लाइट बदलकर एलईडी लाइट लगाने का निर्णय लिया। एलईडी लाइट लगाने के साथ ही लगाए हुए लाइट का 7 वर्ष तक मेंटेनेंस करने का करार 36 करोड़ 827 लाख रुपए में भारत सरकार की नई दिल्ली स्थित कंपनी ईईएसएल (एनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेस लि. न्यू दिल्ली) से किया था। ईईएसएल कंपनी की ओर से लाइट बदलने और मेंटेनंेस का काम हैदराबाद स्थित संतोष इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इंजीनियरिंग कंपनी ने लिया। मनपा ने संबंधित कंपनी को अब तक केवल 8 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
ईईएसएल कंपनी को मनपा से अभी तक 27 करोड़ 76 लाख 29 हजार 677 रुपए लेना बाकी है। कंपनी ने मनपा को इससे पहले कई बार बकाया राशि का भुगतान न करने पर काम बंद करने की चेतावनी दी थी। जिससे मनपा ने ईईएसएल कंपनी के काम में खामियां निकालते हुए जून से अगस्त तक कंपनी को प्रमाणीकरण प्रमाण-पत्र नहीं दिया। इस बीच एक दिसंबर को मनपा द्वारा बकाया बिल अदा न करने पर ईईएसएल कंपनी ने काम बंद कर दिया।
मनपा ने उसे दो दिन में काम शुरू करने की चेतावनी दी और 12 दिसंबर को कंपनी को किसी प्रकार की पूर्व सूचना दिए बिना ब्राइट इलेक्ट्रिकल्स के साथ 1 करोड़ 57 लाख 395 हजार रुपए में एक वर्ष का करार करते हुए मेंटेनंेस का ठेका ब्राइट इलेक्ट्रिकल्स को दे दिया।
बीएमसी एक्ट के तहत दिया काम
शरद तिनखेडे, उपअभियंता, प्रकाश विभाग, मनपा के मुताबिक ईईएसएल कंपनी के बारे में शिकायतें बढ़ गई थीं। हर जाेन में कम से कम दो गाड़ियां लाइट दुरुस्ती के लिए जरूरी होने पर भी उसकी व्यवस्था नहीं करने और काम बंद करने के कारण बीएमसी एक्ट के नियम 5-2-2 के तहत ब्राइट कंपनी को ठेका दिया ।
ठेका रद्द करते समय निकालीं ये कमियां
मनपा के अनुसार ईईएसएल कंपनी को सभी 5 जोन के लाइट बदलने और मेंटेनेंस का ठेका दिया था। बंद लाइट की दुरुस्ती करने के लिए कंपनी ने हर प्रभाग में कम से कम दो गाड़ियां रखना जरूरी था, लेकिन एक ही गाड़ी रखी। बारिश के दिनों में स्ट्रीट लाइट के केबल पर कार्बन चढ़ने से कई लाइट बंद पड़ गए हैं। इससे बारिश के दिनों में कंपनी के विरोध में शिकायतें बढ़ी। इससे उन्होंने कंपनी को जून से अगस्त तक प्रमाणीकरण प्रमाणपत्र नहीं दिया। मनपा की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से कंपनी ने बकाया बिल न मिलने पर बार-बार काम बंद किया इस पर ब्राइट कंपनी को ठेका दे दिया।
Created On :   28 Dec 2022 6:15 PM IST